जुआ खेलते 9 जुआरी गिरफ्तार, 26 हजार बरामद

उत्तराखंड,3 सितम्बर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को जुआ व सट्टा खेलने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था। इसी क्रम में ट्रांजिट कैम्प पुलिस द्वारा फड लगाकर जुआ खेलते हुये 09 लोगों को गिरफ्तार किया। जिनसे 26,030 रुपए व ताश के पत्ते बरामद किए गए।

बता दें, एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि शुक्रवार रात को थानाध्यक्ष सुंदरम शर्मा और एसआइ मनोज कुमार की अगुवाई में पुलिस कर्मी गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि दुर्गा मंदिर के पीछे पानी की टंकी से सटे मैदान में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों ओर से घेराबंदी कर दी। जिसके देखकर जुआ खेल रहे युवक भागने लगे। इस पर पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा कर उन्हें धार दबोच लिया।

Related Articles

Back to top button