Madhyapradesh

जीव मात्र की सेवा ही हमारी परम्परा रही है – पीएम मोदी

(बागेश्वर धाम में रखी कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला)

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

छतरपुर – बहुत ही कम दिनों के अंदर मुझे दूसरी बार वीरों की धरती बुंदेलखंड आने का सौभाग्य मिला है। इस बार तो सीधे बालाजी का बुलावा आया है , हनुमानजी की कृपा से आस्था का ये केंद्र अब आरोग्य का केंद्र बनने जा रहा है। मैंने यहां बागेश्वर धाम कैंसर चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान का भूमिपूजन किया , इस कार्य के लिये मैं धीरेंद्र शास्त्री का अभिनंदन करता हूं और बुंदेलखंड के लोगों को बधाई भी देता हूं।


उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छतरपुर के ग्राम गढ़ा (राजनगर) में कैंसर के लिये बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट (कैंसर हॉस्पिटल) की आधारशिला रखने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुये कही। इस खास मौके पर बागेश्वर सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत “जय जटाशंकर धाम” के उद्घोष से की।‌ अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुये कहा कि गुलामी की मानसिकता वाले लोग विदेशी ताकतों के समर्थन से देश की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं पर हमला करते रहते हैं। आजकल हम देख रहे हैं कि हमारे धर्म के मजाक उड़ाने वाले नेताओं का एक समूह है , वे एकता को तोड़ने पर तुले हुये हैं और देश के लोगों को बांटने में लगे हुये हैं। कई बार विदेशी ताकतें भी इन लोगों का समर्थन करके देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती नजर आती है। यह शक्तियां हमारे मंदिरों , संतों , संस्कृति और परंपराओं पर हमला करती आई हैं। हमारे समाज को बांटना और तोड़ना ही इनका एजेंडा रहा है।

इस दौरान पीएम मोदी ने महाकुंभ की भी चर्चा करते हुये इसे “एकता का महाकुंभ” बताया। उन्होंने कहा कि इस महाकुंभ में लाखों लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं और संतों के दर्शन कर चुके हैं। हमारे मंदिर , मठ और धाम केवल पूजन के स्थल नहीं बल्कि विज्ञान और सामाजिक चेतना के भी केंद्र रहे हैं। हमारे ऋषियों ने हमें आयुर्वेद और योग का ज्ञान दिया , जिसका परचम आज पूरी दुनियां में लहरा रहा है। पीएम ने कहा कि महाकुंभ में जिन पुलिसकर्मियों , डॉक्टरों और स्वयंसेवकों ने सेवा भाव से काम किया है वे बधाई के पात्र हैं , उन्होंने एक साधक की तरह नम्रता और सेवाभाव से अपनी जिम्मेदारी निभाई है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान सहित विभिन्न योजनाओं का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सराहना करते हुये कहा कि मेरे छोटे भाई धीरेंद्र शास्त्री काफी समय से देश में एकता के मंत्र को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। अब उन्होंने समाज और मानवता के हित में एक और संकल्प लिया है और इस कैंसर संस्थान के निर्माण की ठानी है। अब बागेश्वार धाम में भजन , भोजन और निरोगी जीवन तीनों का आशीर्वाद मिलेगा। हमारे मंदिर , मठ और धाम ये एक ओर पूजन और साधना के केंद्र रहे हैं तो दूसरी ओर विज्ञान और सामाजिक चिंतन , सामाजिक चेतना के केंद्र भी रहे हैं। हमारे ऋषियों ने ही आयुर्वेद का विज्ञान दिया , ऋषियों ने योग का विज्ञान दिया जिसका परचम आज पूरी दुनियाँ में लहरा रहा है। हमारी तो मान्यता ही है परहित सरिस धर्म नहीं भाई अर्थात दूसरों की सेवा दूसरों की पीड़ा का निवारण ही धर्म है। इसलिये नर में नारायण , जीव में शिव इस भाव से जीव मात्र की सेवा ही हमारी परंपरा रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब देश ने मुझे सेवा का अवसर दिया तब मैंने ‘सबका साथ , सबका विकास’ के मंत्र को अपनाया और इस संकल्प का एक प्रमुख आधार सबका इलाज , सबको आरोग्य भी है। इसी के साथ उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा मंच से किये गये आग्रह को मानते हुये कहा कि वे इस अस्पताल के उद्घाटन में और उनकी बारात दोनों अवसर पर यहां आयेंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे के तहत आज बुंदेलखंड पहुंचे। उनके बागेश्वर धाम आगमन पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री , मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने उनका स्वागत किया। इस यात्रा के दौरान बालाजी के दर्शन के बाद पीएम ने अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी , जिससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा। बागेश्वर धाम में 218 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस कैंसर अस्पताल के लिये 10.925 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की जा चुकी है और इसे अगले 36 महीनों में पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पहले चरण में 100 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध होगी , जिसमें अत्याधुनिक मशीनों और विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से गरीब कैंसर रोगियों का नि:शुल्क उपचार किया जायेगा। इस अवसर पर बागेश्वर धाम ने घोषणा की कि इस अस्पताल में प्रधानमंत्री मोदी की माताजी के नाम से भी एक वॉर्ड बनाया जायेगा।

Related Articles

Back to top button