जीवाजी यूनिवर्सिटी की नई पहल: अब दो विभागों में सिर्फ महिलाएं करेंगी काम, बनेगा पिंक डिपार्टमेंट

[ad_1]
ग्वालियरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

जीवाजी यूनिवर्सिटी
जीवाजी यूनिवर्सिटी में एक नई पहल शुरू होने जा रही है। इसके तहत यहां अध्ययनशालओं सहित प्रशासनिक भवन में संचालित विभिन्न विभागों में से दो को पिंक डिपार्टमेंट बनाया जा रहा है। इसके लिए विकास विभाग और पूछताछ केंद्र को चुना गया है। इन दोनों विभागों में प्यून से लेकर अधिकारी स्तर तक सभी कामकाज सिर्फ महिलाएं ही संभालेंगी।
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस संबंध में निर्णय ले लिया है और जल्द ही आदेश जारी किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक दोनों विभागों की मॉनिटरिंग का काम एक ही महिला अधिकारी के जिम्मे रहेगा, जबकि इनमें कुल 8 महिला कर्मचारी कार्य करेंगीं।
सबसे पहले यही दो विभाग क्यों?
पूछताछ केंद्र को यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन का चेहरा माना जाता है। सबसे पहले विद्यार्थियों का सामना इसी विभाग से होता है। इसी तरह विकास (डेवलपमेंट) विभाग में यूनिवसिर्टी को मिलने वाले अनुदान, योजनाएं और शोध परियोजनाओं पर काम होता है। इसलिए यह भी एक महत्वपूर्ण विभाग है। यही वजह है कि पिंक डिपार्टमेंट बनाने के लिए सबसे पहले इन्हीं दो विभागों को चुना गया है।
Source link