जीभ के मध्य में डाली त्रिशूल, VIDEO:: रीवा में भक्त लोहे की कील वाली खड़ाऊँ में चला पैदल, अग्नि के ऊपर नाचे श्रद्धालु, हाथ में आग लेकर नाची काली

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa
- Trishul Inserted In The Middle Of The Tongue, VIDEO: Devotees Walked On Foot In An Iron Nail Stand In Rewa
रीवा2 घंटे पहले
रीवा में एक देवी भक्त हर दिन नई प्रकार की श्रद्धा कर रहा है। अष्ठमी तक विनोद कुमार साहू (40) शरीर में जवारे उगाकर चर्चा में था। नवरात्रि के अंतिम दिन मां काली को प्रसन्न करने के लिए पहले जीभ के मध्य में त्रिशूल डालकर सबको चौंका दिया। फिर लोहे की कील वाली खड़ाऊँ में पैदल चल कर आस्था दिखाई। इसके बाद अग्नि के ऊपर शिव तांडव किया।
वहीं अन्य भक्त हाथ में आग का खप्पर लेकर काली के रूप में नाचते नजर आए। इस दौरान सुबह से शाम तक पूजा अर्चना के साथ देवी के गीत व भगत चलते रहे। रात होते ही जवारे लेकर भक्त मैहर स्थित मां शारदा के दर्शन करने चला गया है। वहां शरीर में उगे जवारे को मां के दर पर अर्पण करने के बाद दशहरा के भंडारे के साथ प्रतिज्ञा का समापन होगा।
25 साल से भक्ति में लीन युवक
गुढ़ रोड स्थित चिरहुला मंदिर के पास ललपा तालाब में काली मंदिर है। वहां विनोद कुमार साहू रहते हैं। परिवार सहित सब्जी व चक्की का व्यापारी करते हैं। उन्होंने बताया कि वह 25 साल से माता की भक्ति कर रहे हैं। हर साल नवदुर्गा में व्रत भी रखते हैं। इस बार शरीर पर जवारे उगा लिए। साथ ही मां को जीभ काटकर चढ़ा चुके है। नौ दिन तक इस शख्स ने कुछ भी नहीं खाया। सिर्फ 3 चम्मच पंचामृत ही लिया।
नवमी का दिन रहा आस्था का केन्द्र
श्रद्धालु एमएस परिहार ने बताया कि नवमी की सुबह 6 बजे से पूजन का दौर जारी है। दूर दराज से आए भक्त शरीर में जवारे उगाने वाले विनोद कुमार साहू के दर्शन लिए। दोपहर में दो युवक काली का रूप धारण कर हाथ में आग का खप्पर लेकर नाजना शुरू किया। वहीं दूसरी तरफ गीत व भागत चलते रहे। हालांकि बारिश के कारण कार्यक्रम भी प्रभावित हुआ है, लेकिन बारिश निकलते ही, कार्यक्रम पुन: शुरू हो गया था।
धड़कन रोकने वाला था जीभ के मध्य में त्रिशूल डालना
नौ दिन से मां की भक्ति में लीन विनोद कुमार साहू के मुंह के अंदर जीभ के मध्य में त्रिशूल डालकर शाम की आराधना शुरू हुई। अग्नि में पैदल चलना और नाचना, हाथ में आग का खप्पर लेकर नाचना, शरीर पर कोड़ा मारना आदि दृश्य धड़कन रोकने वाले थे।
जीभ काटकर मां को चढ़ाई, VIDEO:रीवा में भक्त ने शरीर पर उगाए जवारे; सिर्फ 3 चम्मच पंचामृत ले रहे
Source link