Chhattisgarh
जीडी पवार प्लांट में तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा, 29 जुलाई । जांजगीर-चांपा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में चांपा थाना क्षेत्र के ग्राम महुदा के जीडी पवार प्लांट में घुसकर कर्मचारियों से मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दिनांक 23 जुलाई 2025 को प्लांट में काम करने के दौरान एक हादसे में भुवन बरेठ की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद उसके परिजन उग्र होकर प्लांट में घुस गए और कर्मचारियों से मारपीट और तोड़फोड़ की। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के नाम
- मनीराम बरेठ उम्र 40 वर्ष निवासी परसवानी थाना उरगा जिला कोरबा
- नागेश्वर बरेठ उर्फ चुन्ना बरेठ उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम परसवानी जिला कोरबा
- शिव शंकर बरेठ 27 वर्ष निवासी बलौदा जिला जांजगीर चांपा
- देवचरण बरेठ उम्र 43 वर्ष निवासी परसवानी जिला कोरबा
- अतुल बरेठ उम्र 21 वर्ष निवासी फरसवानी जिला कोरबा
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की है। निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चांपा और ASI उमेंद्र मिश्रा का इस कार्रवाई में सराहनीय योगदान रहा।
Follow Us