जीजा ने नाबालिग साली से किया दुष्कर्म: पेट में दर्द होने पर जांच में हुआ खुलासा, ढाई महीने की गर्भवती निकली

[ad_1]
अशोकनगर25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अशोकनगर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक 16 साल की नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है । किशोरी के पेट में दर्द होनें पर पता चला की वह गर्भवती है । जिसके बाद डॉक्टरों ने बताया की लड़की ढाई महीने की गर्भवती हैं । किशोरी के साथ उसके 22 साल के जीजा ने ही दुष्कर्म किया है ।
ऐसे किया दुष्कर्म
पीड़ित किशोरी की बहन की शादी गुना जिले में हुई है। ढाई महीना पहले किशोरी के माता-पिता रिश्तेदारी में गए हुए थे। किशोरी घर पर अकेली थी। इसी दौरान जब घर पर किशोरी अकेली थी तभी गुना जिले के कुंभराज क्षेत्र से उसका 22 साल का जीजा आ गया। साली को अकेला पाकर उसे मां की कसम देकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। तीन दिन तक वह ससुराल में ही रुका और साली के साथ कई बार दुष्कर्म किया। जिसके बाद वह यहां से चला गया। किशोरी डर गई और यह बात किसी को नहीं बताई। अचानक से पेट में दर्द होने पर दुष्कर्म के बाद गर्भवती होने की बात सामने आई है।
कोतवाली थाना प्रभारी नरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि, एक दिन पहले लड़की के पेट में अचानक से दर्द होने लगा। जब यह बात किशोरी ने अपने परिवार वालों को बताई तो मां लड़की को जिला अस्पताल लेकर आई। वहां पर जब डॉक्टरों ने चैकप किया तो पता चला की लड़की ढाई महीने की गर्भवती है। जिसके बाद वहां से कोतवाली में सूचना दी गई। पुलिस ने जिला अस्पताल में मेडिकल कराया है। लड़की की शिकायत पर दुष्कर्म करने वाले उसके जीजा पर मामला दर्ज कर लिया है।
Source link