जीआरपी चौकी अनूपपुर का मामला: फाटक के पास पैदल चल रहा व्यक्ति ट्रेन से टकराया, मौके पर हुई मौत

[ad_1]
अनूपपुर44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जीआरपी पुलिस चौकी अनूपपुर क्षेत्र के अमलाई स्टेशन के अमराडंडी रेलवे फाटक के पास पैदल चल रहे 45 वर्षीय व्यक्ति की अज्ञात ट्रेन से टक्कर हो गई। व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर जीआरपी पुलिस ने मृतक के शव को जिला चिकित्सालय लाकर पीएम कराया।
जीआरपी चौकी अनूपपुर ने बताया कि अनूपपुर-शहडोल रेलखंड के बीच अमलाई स्टेशन के पास अमराडंडी रेलवे फाटक पर एक व्यक्ति की अज्ञात ट्रेन से टक्कर हो गई। व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
मृतक का नाम सुशील कुमार उर्फ बबली पटेल पिता नीलकंठ पटेल (45) निवासी अमराडन्डी थाना अमलाई था। मृतक के शव को पंचनामा करने बाद जिला अस्पताल लाकर शव परीक्षण कराया गया। व्यक्ति फाटक के पास पैदल चल रहा था। इसी दौरान अचानक अज्ञात ट्रेन से टकरा गया।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us