जीआरपी के हेड कांस्टेबल की मौत: परिजन बोले- पीएम कराने के लिए होना पड़ा परेशान

[ad_1]
हरदा43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हरदा जिले की खिरकिया जीआरपी चौकी में पदस्थ एक हेड कांस्टेबल की तबियत बिगड़ने के दौरान रविवार रात मौत हो गई थी। शव का सोमवार दोपहर जिला अस्पताल में पीएम किया गया है। ग्राम छीपाबड़ में रहने वाले जीआरपी में पदस्थ हेड रामदास जाखड़ की ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद वह अपने घर गए। जहां से परिजनों ने खिरकिया के एक निजी अस्पताल में उपचार कराया, डॉक्टर्स ने उन्हें हरदा के लिए रैफर कर दिया।
मृतक के बेटे देवीदास जाखड़ ने बताया कि निजी वाहन से हरदा आने के दौरान रात डेढ़ बजे के मांदला और भिरंगी गेट के बीच उनकी मृत्यु हो गई। इसके बाद वे घर चले गए थे। इस बात की जानकारी परिजनों के द्वारा जीआरपी के अधिकारियों को दी गई। उनके द्वारा शव का पीएम कराने को कहा गया। जिसके बाद वे शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरकिया लेकर गए। पीएम के लिए सुबह 8 से 11 बजे तक बैठाकर रखा गया। स्वीपर नहीं होने की बात बोलकर हरदा भेजा गया। इसके बाद हरदा में दोपहर ढाई बजे शव का पीएम किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरकिया में पदस्थ डॉ विश्वकर्मा का कहना है कि हेड कांस्टेबल की मौत बीमारी की वजह से हुई थी। अस्पताल में स्वीपर नहीं होने से शव को जिला अस्पताल पीएम के लिए भेज गया है। उन्होंने कहा कि समान्य मृत्यु की दशा में पीएम की आवश्यकता नहीं होती है।

Source link