सागर में क्रेन ने मारी आटो को टक्कर: बीच बाजार कोतवाली ढलान पर अनियंत्रित हुई क्रेन, वाहनों से टकराई

[ad_1]
सागर31 मिनट पहले
कोतवाली मार्ग से क्रेन को निकलवाती हुई पुलिस।
सागर के मुख्य बाजार में शुक्रवार रात क्रेन अनियंत्रित हो गई। क्रेन सड़क किनारे खड़े वाहनों को टक्कर मारते हुए आटो से टकरा गई। दुर्घटना में तीन से चार लोगों को हल्की चोटे आई हैं। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन को मार्ग से बाहर कराया। जानकारी के अनुसार क्रेन बड़ा बाजार से होते हुए कोतवाली मार्ग से कटरा की ओर जा रही थी।
इसी दौरान कोतवाली थाने से कुछ ही दूरी पर ढलान में क्रेन अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित क्रेन ने आटो को टक्कर मार दी। साथ ही आसपास खड़े कुछ वाहनों से टकरा गई। घटना देख मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना। इस दौरान कटरा से कोतवाली होकर बड़ा बाजार जाने वाले रास्ते पर जाम की स्थिति बनी। कोतवाली पुलिस ने क्रेन को सुरक्षित बाहर निकलवाया। वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। क्रेन के ब्रेक फेल होने की बात भी सामने आ रही है।
Source link