रहवासियों ने दी हाइवे पर चक्काजाम करने की चेतावनी: विदिशा में फैले अवैध कॉलोनियों के खिलाफ शिकायत की, बोले- नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं

[ad_1]
विदिशा8 घंटे पहले
जनसुनवाई में अवैध कालोनी का मामला पहुंचा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि विदिशा में अवैध कॉलोनी का जाल फैलता जा रहा है, लेकिन इन पर कार्रवाई करने वाला कोई नहीं है। नक्शा व डायवर्सन पास कराए बिना ही मनमाने तरीके से कलोनाइजर प्लाट बेच रहे है वहीं लोग कॉलोनाइजरों के झांसे में फंस जाते है और जब मूलभूत सुविधा नहीं मिलती है, तब परेशान होते है। शहर में अवैध काॅलाेनियों का कारोबार काफी जोरों पर है।
हुस्नाबाद और डावर गांव के बीच स्थित हर्ष विहार कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं नहीं मिली तो रहवासियों का आक्रोश फूट पड़ा। आज बड़ी संख्या में रहवासी कलेक्ट्रेट पहुंचे और कालोनाइजर के खिलाफ शिकायत की। पीड़ित लोगो ने बताया कि कॉलोनाइजर ने उन्हें सड़क, बिजली, पानी सहित अन्य सुविधाओं देने का वादा किया था। लेकिन लंबे समय बाद भी यहां किसी प्रकार से कोई व्यवस्थाएं नहीं जुटाई गई हैं।
तालाब के किनारे से कच्चा रोड है जिसमें आए दिन दुर्घटनाएं होती है। बच्चों को स्कूल लाने ले जाने में दिक्कत होती है वहीं दूसरी ओर हर्ष विहार कॉलोनी ना तो डाबर ग्राम पंचायत में सम्मिलित है और ना ही विदिशा नगर पालिका में। जिसकी वजह से उन्हें कहीं से भी शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा। रहवासियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि 8 दिन के भीतर उनकी समस्या का हल नहीं हुआ तो नेशनल हाईवे को जाम कर दिया जाएगा।
अपना घर बनाने की चाहत में लोग अवैध कालोनी में अपनी जमा पूंजी को लगा देते हैं। जब वाद में पता चलता है कि यह तो अवैध कालोनी है तो फिर वह अपने आप को ठगा सा महसूस करते हैं। अवैध कॉलोनी बनाने का काम खुलेआम किया जा रहा है। लेकिन प्रशासन इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता है।
Source link