नगरपालिका अध्यक्ष ने किया निरीक्षण: फुटपाथ पर व्‍यापार करने वाले कुछ विक्रेताओं की शिकायत मिलने पर जांच करने पहुंचे

[ad_1]

इटारसीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे को शिकायत की थी कि नगरपालिका का बाजार में बाजार बैठकी वसूलने वाला अमला 10 रुपये के स्‍थान पर ज्‍यादा राशि वसूल रहा है। रसीद भी नहीं दे रहे हैं। ऑडिटोरियम के सामने व बाजार के अन्‍य स्‍थानों पर नपाध्‍यक्ष चौरे ने खुद जाकर विक्रेताओं से बात की और पूछा कि कितने पैसे नगरपालिका के कर्मचारी मांग रहे हैं। रसीद दे भी रहे हैं या नहीं। हालांकि, उन्‍हें व्‍यापारियों ने क्‍या बताया वह उन्‍होंने सार्वजनिक नहीं किया है। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता मनीष सिंह ठाकुर, सभापति मनजीत कलोसिया उनके साथ थे।

जारी किया हेल्‍पलाइन नंबर

नगरपालिका अध्‍यक्ष चौरे ने ऐसे छोटे विक्रेताओं को अवैध वसूली से बचाने के लिए हेल्‍पलाइन नंबर सोशल मीडिया पर जारी किया है। साथ ही बाजार क्षेत्र में हेल्‍पलाइन बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं। जिसमें नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे का मोबाइल नम्‍बर 9893240411, सीएमओ हेमेश्‍वरी पटेल का मोबइल नंबर 9407025100 और राजस्‍व सभापति अमृता मनीष ठाकुर का मोबाइल नंबर 9425683200 जारी किया है। इन नंबरों पर विक्रेता कथित कर्मचारियों की शिकायत कर सकेंगे।

श्रीगणेश प्रतिमाओं के विक्रय बाजार का किया निरीक्षण

नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे ने सभापति मनजीत कलोसिया, सामाजिक कार्यकर्ता मनीष सिंह ठाकुर के साथ में नगरपालिका परिषद भवन के पीछे की ओर रोड पर बनाए गए श्रीगणेश प्रतिमा विक्रय स्‍थल का निरीक्षण किया। यहां उन्‍होंने आम नागरिकों के लिए स्‍वागत द्वार लगाने के निर्देश दिए। साथ ही रात में यहां पर्याप्‍त बिजली की व्‍यवस्‍था के साथ ही पेयजल की व्‍यवस्‍था करने के निर्देश नगरपालिका अमले को दिए हैं। वहीं, अग्रवाल पब्लिक स्‍कूल के सामने सड़क पर भरा रहे पानी को खाली करते हुए यहां पर मुरम डालने के निर्देश दिए हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button