शाजापुर में चलाया सफाई अभियान: नपा अध्यक्ष, सभापति, पार्षद रहे मौजूद, शांतिवन में सफाई से की शुरूआत

[ad_1]

शाजापुर (उज्जैन)10 घंटे पहले

सेवा ही संकल्प है का नारा लेकर नपा परिषद ने सफाई अभियान चलाया है। जिसके तहत नपा अध्यक्ष प्रेम जैन और परिषद के सभी पार्षद और सभापतियों ने शांति वन से सफाई अभियान की शुरुआत की। इसमें नगरपालिका परिषद के पदाधिकारियों और पार्षदों के साथ-साथ शहर के गणमान्य नागरिक पूर्व विधायक एवं आम नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और शांतिवन को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दिया।

शांतिवन से अभियान की शुरुआत

नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन ने बताया सबसे पहले शांतिवन से सेवा ही संकल्प अभियान की शुरुआत की जाएं क्योंकि मृतकों को अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग श्मशान ही पहुंचते हैं लेकिन सही जगह, पर्याप्त जगह, और स्वच्छ जगह नहीं होने से लोग इधर-उधर बैठते हैं,अगर सफाई यहीं से शुरू की जाए तो पूरा शहर अपने आप धीरे-धीरे साफ और स्वस्थ होने लगेगा।

मंगलनाथ मंदिर दिखेगा साफ

शांतिवन (श्मशान घाट) के नजदीक नदी के दूसरे छोर पर मंगलनाथ का मंदिर है लेकिन यहां से मंदिर पूरी तरह से दिखाई नहीं देता है, झाड़ियों को काटकर सफाई की जाएगी, जिससे श्मशान में आने वाले लोगों को भगवान मंगलनाथ के दर्शन भी हो पाएंगे।

गार्डन भी करंगे सुसज्जित

शांतिवन में बहुत बड़ा गार्डन तो बनाया गया लेकिन देखरेख के अभाव में वह गार्डन बड़े-बड़े झाड़ियों एवं चारों में तब्दील हो गया है जिसके कारण मृतक को अंतिम विदाई देने आए लोगों को बैठने के लिए और घूमने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पाती है जिसे देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने इस गार्डन को वाटिका का नाम देकर इसमें सफाई अभियान चलाया।

छोटी-छोटी झाड़ियों को काटा गया पत्तों को झाड़ू से हटाया गया और इसमें उनके परिषद ने उनका पूरा सहयोग किया इस वाटिका को अब और सुसज्जित किया जाएगा। जिससे यहां आने वाले हर किसी को यह लुभा सके और अपनी और आकर्षित कर सके सभी लोगों को यहां पर घूमने का बैठने का पूरा मौका मिल सके।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button