जिले में बनेगा पुलिस का हेल्थ पार्क: आधुनिक मशीनों के साथ शुरू होगा जिम, बनेगा खेल मैदान

[ad_1]
बुरहानपुर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

आमजन से सीधे संपर्क और अफसर-कर्मियों को जिम और खेल गतिविधियों की बेहतर सुविधा देने के लिए पुलिस विभाग नवाचार करने जा रहा है। जिले में पुलिस का हेल्थ पार्क बनेगा। यहां आधुनिक मशीनों के साथ जिम की शुरुआत होगी और आउटडोर गतिविधियों के लिए खेल मैदान भी बनाया जाएगा। संजय नगर में पुलिस नियंत्रण कक्ष और इसके आसपास की जमीन पर हेल्थ पार्क बनाया जाएगा। पुलिस निंयत्रण कक्ष में कुछ साल पहले जिम की शुुरुआत हुई थी, लेकिन आधुनिक मशीनें और बेहतर सुविधाओं के अभाव में यह बंद हो गया।
अब यहां जिम के साथ मैदानी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हेल्थ पार्क बनाया जा रहा है। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। पुलिस नियंत्रण कक्ष की सफाई कर भीतर बड़ा हॉल तैयार किया जा रहा है। यहां जिम की आधुनिक मशीनें लगाई जाएंगीं। मशीनों के लिए पुलिस मुख्यालय भोपाल को पत्र लिखा है। उम्मीद की जा रही है कि एक महीने मंे इसकी स्वीकृति मिल जाएगी। इसके अलावा मैदान में वॉकिंग ट्रैक, लंबी कूद, ऊंची कूद और ओपन जिम जैसी सुविधाएं भी रहेंगीं। यहां योग को बढ़ावा देने का भी प्रयास होगा ताकि पुलिस अफसर-जवान और आमजन बेहतर स्वास्थ्य पा सकें।
आमजन से जुड़ाव के लिए हो रहा प्रयास
सूबेदार हेमंत पाटीदार ने बताया हेल्थ पार्क की तर्ज पर यहां सुविधाएं देने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस और आमजन के बीच बेहतर जुड़ाव के लिए यह कदम महत्वपूर्ण है। यहां पुलिस के साथ आमजन भी आकर जिम और ओपन जिम सुविधा का लाभ ले सकेंगे। इससे पुलिस और आमजन के बीच रिश्ता भी बेहतर होगा। पुलिस को कई बार आम लोगों की सहायता की जरूरत होती है, लेकिन पुलिस से डर के कारण कई लोग सहायता नहीं करते हैं। इस नवाचार से यह रिश्ता सुदृढ़ होगा।
Source link