National

गैंगरेप के मामले में युवा कांग्रेस नेता सहित 4 गिरफ्तार, 2 फरार…

मनेंद्रगढ़,08अक्टूबर। नाबालिग से गैंगरेप के मामले में चिरमिरी पुलिस ने भरतपुर जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष शाहनवाज अली सहित 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। गैंगरेप में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटना 7 महीने पहले की है। मनेंद्रगढ़ के एडिशनल एसपी निमेश बरैया ने बताया कि पीड़ित 15 साल की किशोरी को उसकी सहेली प्रीति पांडे मंगलम होटल में घुमाने के लिए ले गई। वहां पर प्रीति ने लड़की को पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक दिया, जिसमें शराब मिलाई गई थी होटल में नवगठित मनेंद्रगढ़चिरमिरीभरतपुर जिले का युवक कांग्रेस अध्यक्ष शाहनवाज अली एक अन्य युवक के साथ मौजूद था। शराब मिली कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बाद दोनों ने नाबालिग से रेप किया और इस संबंध में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

यह भी पढ़े:-KORBA : एसईसीएल की खदान में मजदूर की मौत,बंकर निर्माण के दौरान हुआ हादसा

इसके बाद एक दिन उसकी सहेली प्रीति पांडे पीड़िता को बिलासपुर लेकर आ गई। यहां पर एक सूने मकान में उसे रखा गया। यहां पर भी तीन युवकों ने उससे रेप किया। इसके बाद घर आने पर नाबालिग ने अपने परिजनों को डर के कारण कुछ नहीं बताया। उसे लगातार असहज देखकर मां ने पूछताछ की, तब पीड़िता ने उसे पूरी घटना बता दी। पीड़िता के परिवार के लोगों ने थाने पहुंचकर घटना की एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने अगवा और रेप के आरोप में शाहनवाज अली, प्रीति पांडे सहित अन्य लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया। शुक्रवार को पुलिस ने शाहनवाज, अनुराग, राजा और पीड़ित की सहेली प्रीति पांडे को गिरफ्तार कर लिया। बाकी दो आरोपी बिलासपुर के बताए जाते हैं, जिनकी तलाश में कुछ जगह पर छापामारी भी की गई है।

Related Articles

Back to top button