जिले में अब नहीं उड़ पाएंगे ड्रोन: पीएम की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए 30 सितंबर तक ड्रोन की उड़ानों पर लगी रोक, कलेक्टर ने किया आदेश जारी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Shivpuri
- Keeping In View The Security Of The PM, The Drone Flights Are Banned Till 30 September, The Collector Issued The Order
शिवपुरी7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 17 सितंबर को श्योपुर आएंगे, जहां वह कूनो नेशनल पार्क में चीतों का प्रवेश कराएंगे। 17 सितंबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इसकी तैयारियों को लेकर भाजपा के नेता और कार्यकर्ता विशेष स्वागत के इंतजाम भी कर रहे हैं। बीते रोज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर चुके है।
कूनो नेशनल पार्क का कुछ क्षेत्र शिवपुरी जिले में भी आता है, इसी के चलते प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए शिवपुरी कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए यह आदेश पारित किए हैं।
इस आदेश के तहत शिवपुरी जिले के क्षेत्रों में सभी प्रकार के ड्रोन उड़ाने पर 30 सितम्बर तक रोक लगा दी है। जारी आदेश के तहत केन्द्र सरकार की स्वामित्व योजना (ग्रामीण आबादी सर्वे) अंतर्गत तहसील स्तर पर संचालित ड्रोन आदेश से मुक्त रहेंगे। अगर कोई व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Source link