Chhattisgarh

Korba Breaking:चार कबाड़ चोरों को पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले किया

कोरबा,23 जुलाई 2024। कोरबा जिले उरगा थाना अंतर्गत बंद पड़े 11 केवी विद्युत तार की चोरी कर रहे चार कबाड़ चोरों को पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है। मामला बेंदरकोना और कुरुडीह के पास की है। बताया जा रहा है,कि कबाड़ चोर ट्रेक्टर के सहारे विद्युत तार को खींचकर काट रहे थे,जिस पर लोगों की नजर पड़ी और चारों को पकड़कर पहले तो धुनाई की गई फिर उरगा पुलिस के हवाले कर दिया गया। उरगा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया,कि यह मामला सीविल लाईन थाना क्षेत्र का है,लिहाजा जप्त माल और आरोपियों को संबंधित थाना के हवाले किया जा रहा है। मामले की जानकारी बिजली विभाग को दे दी गई है। बताया जा रहा है,कि बुंदेली सब स्टेशन से जोड़ने के लिए तार खींचा जा रहा था,यह बात भी सामने आई है,कि क्षेत्र में कबाड़ चोर पिछले लंबे समय से सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button