Chhattisgarh

जिले के युवा पत्रकार अनिल जंगम ने दसवीं बार किया रक्तदान

बीजापुर । बीजापुर निवासी युवा पत्रकार अनिल जंगम निःस्वार्थ भाव से लोगों की जिंदगी बचाने में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं। 2017 से अब तक 10 बार रक्तदान कर जरूरत मंदों को जीवनदान देने का निःस्वार्थ मानव सेवा का कार्य कर रहे हैं।

अनिल का कहना है कि बीजापुर अति संवेदनशील क्षेत्र है यहां नक्सली पुलिस मुठभेड़ में घायल जवानों को एमरजेंसी में आसानी से ब्लड मिल सके और बीजापुर में कुपोषण, एनीमिया से अधिकतर महिलाएं, किशोरी बालिकाएं प्रभावित है विशेषकर प्रेग्नेेंसी के दौरान खून की कमी होना आम बात है। इसलिए मेरी छोटी सी पहल से गर्भवती माताओं सहित अन्य जरूरतमंदों को समय पर ब्लड बैंक से ब्लड मिल जाए इसी उद्देश्य को लेकर मै अब तक 10वीं बार अपना ब्लड डोनेशन कर चुका हूं। यह कार्य करके मुझे आत्मीक रूप से संतुष्टि और सुखद अनुभव होता है कि मेरा खून किसी का काम आ रहा है और अपने मित्रों, परिचितों को भी ब्लड डोनेशन के लिए प्रेरित करता हूं।

Related Articles

Back to top button