रायसेन पुलिस को मिली सफलता: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने चोरियों का किया खुलासा, आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बरामद

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Raisen
- Additional Superintendent Of Police Exposed Thefts, Arrested The Accused And Recovered The Goods
रायसेन2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

रायसेन शहर में 30 सितंबर को दो बड़ी चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया था। इसमें महामाया चौक स्थित सराफा दुकान से चोर दुकानदार मुख्तार अहमद उर्फ बाबू भाई को चकमा देकर एक अंगूठी, पेंडल और टॉप्स चोरी कर फरार हो गए थे। वहीं दूसरी वारदात शहर के सागर मार्ग स्थित कन्या स्कूल के सामने खाद लेने जा रहे किसान प्रेम सिंह यादव से भी दो बाइक सवारों 55,500 रुपए की लूट की घटना की थी। इन दोनों फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
रविवार को इन चोरियों का खुलासा पुलिस कंट्रोल रूम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा, एसडीओपी आदित्य सक्सेना, थाना प्रभारी आशीष सप्रे ने किया। एएसपी मीणा ने बताया कु मुखबिर की सूचना पर बैरसिया बाइपास के पास से आरोपी छोटा गुलाम उर्फ गुलाम मिर्जा पिता युसूफ अली (29) को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह अपने भाई मुजाहिद बहनोई खंबर और अपने दोस्त का कशू उर्फ हसन के साथ दो मोटरसाइकिल से रायसेन पहुंचे। चोरी की घटना को अंजाम दिया।
किसान से लूट के मामले का खुलासा
आरोपियों ने बताया गया कि उनके ही डेरे के इमाम बख्श और सिराज भी मोटरसाइकिल से रायसेन आए थे। उन्होंने भी खाद लेने जा रहे किसान से लूट की थी। अभी मुजाहिद पिता युसूफ अली खंभर पिता अख्तर अली कशू उर्फ हसन पिता लाला अभी फरार हैं। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
वहीं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भंवरलाल पटेल के भाई रमेश पटेल के यहां हुई चोरी की घटना में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया। जांच के दौरान आरोपी की पत्नी को भी गिरफ्तार किया है। जिसके पास से सोना-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं।
Source link