Chhattisgarh

ऑपरेशन साइबर शील्ड अंतर्गत कार्यवाही जारी, शेयर ट्रेडिंग के नाम से ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर, 02 मई। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा द्वारा रेंज साइबर थाना रायपुर को साइबर अपराध कारीत करने वालों के विरुद्ध साक्ष्य एकत्र कर गिरफ्तार करने निर्देश दिया गया है। प्राप्त निर्देश अनुसार रेंज साइबर थाना रायपुर द्वारा कार्यवाही की जा रही है। प्रार्थी इंद्रमोहन सिंगल पिता बैजनाथ सिंगल उम्र 70 वर्ष निवासी अशोका रतन रायपुर ने उनसे शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से फर्जी ऐप इंस्टॉल कराकर, छद्म मुनाफा दिखाकर 31 लाख रुपए की ठगी होने की रिपोर्ट मोवा थाना में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 39/25 धारा 318(4) बी.एन.एस पंजीबद्ध कर विवेचना रेंज साइबर थाना रायपुर को सौंपी गई।

विवेचना क्रम में अपराध में शामिल आरोपी मज़ाहिर और नीतीश को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मज़ाहिर ने मौदहापारा में आदर्श ट्रेडर्स के नाम से फर्जी फर्म बनाकर बंधन बैंक में करंट बैंक अकाउंट खुलवाया था, उक्त बैंक खाता में ठगी की रकम जमा करवाया जाता था। नीतीश शर्मा कमीशन लेकर बैंक खातों में जमा राशि का आहरण करने का कार्य कर्ता था। आरोपी द्वारा प्रयुक्त बैंक खातों के विरुद्ध 22 अलग-अलग थाना, साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज है।

गिरफ्तार आरोपी

1 मोहम्मद मज़ाहिर हुसैन पिता मेहंदी हुसैन, उम्र 43 वर्ष पता 16/408 तात्या पारा रायपुर

2 नीतीश शर्मा पिता नंदकिशोर शर्मा उम्र 28 वर्ष जगन्नाथ हार्डवेयर के पास, भगत सिंह वार्ड, दीपका कोरबा

Related Articles

Back to top button