जिले की 2 नप में SDPI के तीन पार्षद: PFI पर बैन पर पार्षद बोले- ये सरकार का फैसला, हम उसे स्वीकार करते हैं, हमारा काम केवल नगर के विकास का है

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Neemuch
  • On The Ban On PFI, The Councilor Said This Is The Decision Of The Government, We Accept It, Our Work Is Only For The Development Of The City

नीमच31 मिनट पहले

पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर बुधवार को केंद्र सरकार ने 5 साल के लिए बैन लगा दिया। PFI पर देशभर में कई राज्यों में छापामार कार्रवाई की थी, ऐसे ही मध्य प्रदेश के 8 जिलों में भी छापेमारी कार्रवाई हुई, जिसमें नीमच जिले में PFI के चार संदिग्ध कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनसे अभी पूछताछ जारी है। वहीं PFI की पॉलिटिकल विंग SDPI ने अपने पैर-पसारे और नगर निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारे। जिसमें जिले की नगर परिषद में SDPI के तीन प्रत्याशी विजेता रहे।

नगर परिषद मनासा के वार्ड क्रमांक 14 से आमना बी पति जाकिर हुसैन व रामपुरा के वार्ड क्रमांक 10 से अरबिना बी और वार्ड क्र.11 से जफर शाह पार्षद बने।

आज केंद्र सरकार ने PFI पर 5 साल का बैन लगा दिया ऐसे में भास्कर ने मनासा नगर परिषद की पार्षद आमना बी के पति व पार्षद प्रतिनिधि जाकिर हुसैन और रामपुरा के नगर परिषद के पार्षद जफर शाह से बातचीत की। व आज PFI बैन लगने के उनकी राय जानी।

मनासा वार्ड क्रमांक 14 की SDPI पार्षद आमनाबी के पति व पार्षद प्रतिनिधि जाकिर हुसैन ने बताया कि PFI पर अभी केवल एलिगेशन लगे हैं। कुछ साबित नहीं हुआ है, अभी जो पकड़े गए है उन लोगों से पूछताछ की जा रही है। नीमच में जो भी गिरफ्तारियां हुई उसमें से कोई दस्तावेज या लिंक नहीं मिला जिससे यह साबित हो कि यह संगठन अनैतिक कार्य कर रहा है। PFI कोरोना काल के समय 350 किट लोगों को बांटे जिसकी कीमत लगभग 4500/- थी,और सभी धर्मों के लोगों को दिए किसी वर्ग विशेष को नहीं, सामाजिक व मानवता का कार्य किया है। मेरा PFI कोई संबध नहीं है।

उनका कहना है कि PFI हमें उनकी बैठकों में सम्मिलित भी नहीं करता है। रहा सवाल मेरी पत्नी ने SDPI की टिकिट पर चुनाव लड़ा है जो कि एक राजनैतिक संगठन है। मेरी पत्नी को मेरे वार्ड से 267 वोट मिले जिसमें 100 वोट लगभग हिन्दू समुदाय के थे। हमने वार्ड के विकास और तरक्की के लिए चुनाव लड़ाना कि सामाजिक संगठन के लिए।

रामपुरा के वार्ड क्रमांक 11 से SDPI के पार्षद जफर हुसैन का कहना है कि मेरा PFI से कोई लेना देना नहीं है, मैंने पार्षद का चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की तो मुझे राजनीतिक संगठन SDPI ने टिकट दिया और उसी टिकट पर वार्ड विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा और जीता। मुझे केवल मेरे वार्ड का विकास करना है कोई भी राजनैतिक पार्टी मुझे अपना प्रत्याशी बनाती तो में उसके बैनर तले भी चुनाव लड़ लेता, मेरा मुख्य उद्देश्य अपने नगर व वार्ड का विकास करना है बस।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button