चाकू दिखाकर लूटपाट करने वाले अपचारी सहित 2 गिरफ्तार

रायपुर । चाकू दिखाकर मोबाइल फोन और नकदी रकम लूट करने वाले दो आरोपियों को टिकरापारा पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी शोभा राम निषाद पिता पति राम निषाद उम्र 38 वर्ष साकिन दुर्गापारा संतोषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर द्वारा थाना टिकरापारा में यह रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह 12 जुलाई की सुबह करीब 4:00 बजे अपना सामान लेकर बस स्टैंड भाटागांव रायपुर की ओर जा रहा था। जहां रास्ते में दो अज्ञात लड़कों के द्वारा उसकी गाड़ी रोककर तथा चाकू दिखाकर मोबाइल फोन व उसके 3500 रुपए पर्स के साथ लूट लिए गए तथा उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल थाना टिकरापारा टीम निरीक्षक अमित बेरिया के नेतृत्व में रवाना होकर घटनास्थल का अवलोकन करते हुए व सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्षियों की सहायता से दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को पहचान कर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जहां दोनों ही आरोपियों द्वारा उक्त घटना अपराध को कबूल करना स्वीकार किया गया।

प्रकरण में एक आरोपी शाहनवाज खान पिता जावेद खान उम्र 22 साल साकिन संतोषी नगर ताज नगर सीरत मैदान के पास थाना टिकरापारा रायपुर के कब्जे से लूट की एक नग मोबाइल व घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त किया गया तथा एक विधि से संघर्षरत किशोर के पास से नकदी रकम ₹1000 व पीड़ित का पर्स बरामद किया गया। दोनों ही आरोपियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है प्रकरण के आरोपी शाहनवाज के विरुद्ध पहले भी थाना टिकरापारा में आपराधिक मामले पंजीबद्ध है।

Related Articles

Back to top button