Chhattisgarh

CG CRIME : घर घुसकर की युवती से छेड़खानी, तीन आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़,18 फरवरी । थाना लैलूंगा में कल रात्रि स्थानीय युवती द्वारा लोचन बंजारा उसके दो साथी अशोक भुईहर और विजय बहादुर के साथ घर कमरे में घुसकर बेइज्जती करने की नियत से छेड़खानी करने और बलपूर्वक खींचते ले जाने की कोशिश करना बताकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया। 

थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक आर.एस. तिवारी द्वारा पीड़िता के रिपोर्ट की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया जिनके मार्गदर्शन पर आरोपियों के विरूद्ध छेड़खानी व अपहरण के प्रयास की गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस टीम आरोपियों की धरपकड़ में लग गई।

तीनों आरोपी (1) लोचन बंजारा उम्र 25 वर्ष (2) अशोक भुईहर उम्र 23 वर्ष (3) विजयबहादुर भुईहर उम्र 22 वर्ष को उनके गांव में दबिश देकर हिरासत में लिया गया। जिन्हें गिरफ्तार कर जेएमएफसी कोर्ट घरघोड़ा में पेश कर किया गया, जहां आरोपियों का जेल वारंट जारी किए जाने से आरोपियों को जेल दाखिल करने लैलूंगा पुलिस रायगढ़ रवाना हुई।

Related Articles

Back to top button