जिला हॉस्पिटल जांजगीर के डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी,जिला हॉस्पिटल जांजगीर के साइकिल स्टैंड पर डॉक्टरों ने लगाई ओपीडी

जांजगीर चांपा, 12 मार्च । जिले के जिला हॉस्पिटल के डॉक्टरो का विरोध प्रदर्शन पिछले सप्ताह भर से जारी है, जिला हॉस्पिटल के डॉक्टरों सहित पूरा स्टाफ प्रभारी सिविल सर्जन डॉ दीपक जायसवाल के बर्ताव से रूष्ट है पिछले दिनों जांजगीर जिला हॉस्पिटल के डॉक्टरों और नर्सों ने जिला हॉपिटल के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ दीपक जायसवाल की शिकायत जिले के कलेक्टर आकाश छिकारा से की थी उन्होंने सिविल सर्जन डॉ दीपक जायसवाल के ऊपर अभद्रता करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था जिस पर कलेक्टर आकाश छिकारा ने जांच के आदेश देते हुए जांच दल गठित कर दिया था।
इस मामले में डॉक्टरों का प्रदर्शन तेज होता जा रहा है सभी डॉक्टर जिला हॉपिटल के सामने बने सायकल स्टैंड में बैठ कर मरीजों का इलाज कर रहे हैं जिला हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने ओपीडी का बहिष्कार कर दिया है सिविल सर्जन डॉ दीपक जायसवाल को हटाने की तथा उनपर कार्यवाही करने की मांग कर रहे है।