Chhattisgarh

जिला हॉस्पिटल जांजगीर के सिविल सर्जन को हटाने की मांग तेज,डॉक्टरों ने सांसद कमलेश जांगड़े को सौंपा ज्ञापन

जांजगीर चांपा जिले में इन दिनों जांजगीर जिला हॉस्पिटल के डॉक्टर नाराज़ चल रहे हैं।

डॉक्टरों की नाराजगी भी जायज हैं क्योंकि पिछले दिनों जांजगीर जिला हॉस्पिटल के डॉक्टरों और नर्सों ने जिला हॉपिटल के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ दीपक जायसवाल की शिकायत जिले के कलेक्टर आकाश छिकारा से की थी उन्होंने सिविल सर्जन डॉ दीपक जायसवाल के ऊपर अभद्रता करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था जिस पर कलेक्टर आकाश छिकारा ने जांच के आदेश देते हुए जांच दल गठित कर दिया था।

इस मामले में डॉक्टरों का प्रदर्शन आज भी जारी रहा सभी डॉक्टर और जिला हॉपिटल के कर्मचारी जिला हॉपिटल के सामने बैठ कर सिविल सर्जन डॉ दीपक जायसवाल को हटाने की तथा उनपर कार्यवाही करने की मांग करते रहे वहीं आज जांजगीर लोकसभा क्षेत्र की सांसद कमलेश जांगड़े जिला हॉस्पिटल आई हुई थी इस दौरान डॉक्टरों ने सांसद कमलेश जांगड़े को ज्ञापन दिया और डॉ दीपक जायसवाल को हटाने की मांग की सांसद कमलेश जांगड़े ने इस मामले में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि डॉक्टरों ने शिकायत पत्र दिया है जल्द ही समस्या का निराकरण कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button