जिला स्तरीय महिला शतरंज विधा: सनावद महाविद्यालय को पछाड़ कर खरगोन पीजी कॉलेज बना विजेता

[ad_1]

खरगोन5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

खरगोन शासकीय कन्या महाविद्यालय में जिला स्तरीय शतरंज (महिला) प्रतियोगिता का हुआ। स्पर्धा में खरगोन जिले की करीब 20 से अधिक छात्राओं ने सहभागिता की। जिसमें शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन विजेता और श्रीरेवा गुर्जर महाविद्यालय सनावद उपविजेता रहे।

आयोजन के मुख्य अतिथि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरएस देवड़ा ने छात्राओं को सतत परिश्रम करने करने के लिए प्रोत्साहित किया। कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एमके गोखले ने छात्राओं को शंतरज खेल को बुद्धि प्रदाता बताकर उन्हें शतरंज को अपने जीवन में स्थान देने के लिए प्रोत्साहित किया। क्रीड़ा अधिकारी बीएल भाटे ने बताया कि सम्पूर्ण जिले से 20 से अधिक छात्राओं ने सहभागिता की। जिसमें खरगोन जिले के दल का चयन किया गया। चयन समिति संभाग स्तर प्रतियोगिता जो की आगामी 2 व 3 नवम्बर को शासकीय कन्या महाविद्यालय खरगोन में आयोजित होना है। खरगोन दल में निम्न छात्राओं का चयन किया गया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button