जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल आज: सीहोर क्लब ने इछावर को 4-0 से हराया, तरुण को दिया बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार

[ad_1]

सीहोर42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शहर के चर्च मैदान पर नगर पालिका के तत्वाधान में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में खेली गई जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता फाइनल मुकाबला एक तरफा रहा। मैच में सीहोर क्लब ने अपने विजेता अंदाज में इछावर की टीम को 4-0 के विशाल अंतर से हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। वहीं, तीसरे स्थान के लिए हुए एक अन्य मैच में आरएसआई ने मंडी वाइस को 5-0 के विशाल अंतर से हराया। मैच में सबसे अधिक गोल करने वाले तरुण को बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार प्रदान किया।

चर्च मैदान पर दोपहर ढाई बजे पहला मुकाबला हाट लाइन तीसरे नंबर के लिए आरएसआई और मंडी वाइस के मध्य खेला था। इस मुकाबले में आरएसआई के युवराज और नवीन ने दो-दो गोल किए। वहीं एक गोल आशीष ने किया। मंडी वाइस की टीम ने गोल करने के अनेक प्रयास किए। लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई। इस प्रकार आरएसआई ने यह मुकाबला मंडी वाइस को 5-0 के विशाल अंतर से हराया।

प्रतियोगिता का फाइनल मैच सीहोर क्लब और इछावर के मध्य खेला गया। इस प्रतियोगिता में दोनो ही टीम अपने 3-3 मैच जीतकर फाइनल तक पहुंची थी और प्रतियोगिता में इछावर टीम ने कई दिग्गज टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय हासिल की। लेकिन गुरुवार को इछावर टीम के खिलाड़ियों में जोश दिखाई नहीं दिया। प्रतियोगिता का ताज सीहोर क्लब ने इछावर को 4-0 से हराकर अपने नाम किया। इस मुकाबले में सीहोर क्लब की ओर से सत्यम, दीपक अहिरवार, भावेश और राकेश ने एक-एक गोल किया।

संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश स्थापना दिवस फुटबॉल प्रतियोगिता नगर पालिका द्वारा आयोजित की गई थी। जिसका शुभारंभ नगरपालिका के अध्यक्ष प्रिंस राठौर, एसडीएम अमन मिश्रा और खेल अधिकारी अरविंद इलिजर ने किया था। वहीं समापन खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण जिला फुटबाल एसोसिएशन की ओर से सुदीप व्यास, कमलेश अग्रवाल, मधुर विजयवर्गीय, मनोज कन्नोजिया, अताउल्लाह खान, शैलेंद्र चंदेल, शैलेंद्र चौहान पतिराम प्रजापति मदन कुशवाहा आनंद कैप्टन मनोज जोशी प्रशांत सेन ज्योति गौर मधु राघव आयुषी पंसारी आदि ने किया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button