ईद मिलादुन्नबी: सुरक्षा के लिए पांच सौ जवान जुलूस में रहेंगे तैनात, होगी वीडियोग्राफी, आज शहर में शाम 5 बजे तक भारी वाहन प्रतिबंधित

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- For Security, Five Hundred Soldiers Will Be Deployed In The Procession, Videography Will Be Done, Heavy Vehicles Will Be Banned In The City Till 5 Pm Today.
खंडवा39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शहर में रविवार काे ईद मिलादुन्नबी पर्व मनाया जाएगा। सुबह 9 बजे से शहर के अलग-अलग हिस्सों से जुलूस की शुरुआत हाेगी। इसलिए शहर में सुबह से शाम पांच बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। दो और हलके चार पहिया वाहनों का मार्ग भी जुलूस के समय परिवर्तित किया जाएगा। वीडियोग्राफी कराई जाएगी। 192 सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी।
पुलिसकर्मी ऊंची मकानाें से नजर रखेंगे। एसपी विवेक सिंह कंट्रोल रूम में निगरानी करेंगे। सीएसपी पूनमचंद्र यादव ने बताया कि छह सेक्टर में जुलूस को बांटा है। ट्रैफिक सूबेदार देवेंद्र सिंह परिहार के अनुसार जुलूस इमलीपुरा से सुबह 9 से 10 बजे के बीच निकलेगा। जुलूस बड़ाबम, तीन पुलिया, रेलवे स्टेशन, बांबे बाजार, नगरनिगम, शिवाजी चौक से निकलकर वापस इमलीपुरा में लौटेगा। जुलूस वाले रोड पर भीड़ के दबाव को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा।
आज इस तरह रहेगी शहर में यातायात व्यवस्था
- मूंदी से शहर की ओर आने वाले दो पहिया, चार पहिया वाहन आनंद नगर से लवकुश नगर मां नवचंडी मंदिर, लाल चौकी व नेहरू स्कूल चौराहा होकर पड़ावा आ-जा सकेंगे।
- इंदिरा चौक से इंदौर नाका जाने के लिए बस स्टैंड, कहारवाड़ी, मानसिंह मिल, गौशाला होकर आ-जा सकेंगे।
- जुलूस के दौरान टू व्हीलर-फोर व्हीलर वाहनाें को संबंधित मार्ग पर जाने की अनुमति नहीं रहेगी। जुलूस संबंधित मार्ग से गुजर नहीं जाता तब तक कुछ समय के लिए वैकल्पिक मार्ग पर आंशिक रूप से यातायात परिवर्तित किया जाएगा। जुलूस के निकलने के बाद रोड को फिर से खोल दिया जाएगा।
तीन कंपनियां बाहर से बुलाई
आरआई पुरुषोत्तम विश्नोई ने बताया कि शहर की सुरक्षा बंदोबस्त को देखते हुए तीन कंपनियां बाहर से बुलवाई गई हैं। जिले के फोर्स के अलावा वन विभाग, होमगार्ड व ग्राम के कोटवार सहित पांच सौ जवान जुलूस में तैनात रहेंगे।
आज निकलेगा ईद मिलादुन्नबी का जुलूस, इमलीपुरा से होगा शुरू
शहर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार रविवार को मनाया जाएगा। इस मौके पर इमलीपुरा चौराहे से जुलूस निकाला जाएगा। अलग-अलग क्षेत्रों से लोग इमलीपुरा पहुंचेगे। यहां से सुबह 10.30 बजे मुख्य चल समारोह शुरू होगा। मुस्लिम क्षेत्रों में गली-मोहल्लों को झंडे और आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया है। मस्जिद, मदरसों को आकर्षक लाइट से सजाया गया है।
शहर काजी सैयद निसार अली ने बताया जुलूस के लिए सुबह 9 बजे कहारवाड़ी, घासपुरा, जलेबी चौक, पड़ावा व हजरत खानशाहवली क्षेत्र के लोग जुलूस के रूप में एकत्रित होकर इमलीपुरा पहुंचेंगे। यहां से जुलूस की शुरुआत होगी। समापन अवसर पर ईद मिलादउन्नबी कम्युनिटी हॉल में नाते पाक और सीरत उन नबी पर जलसा किया जाएगा।
Source link