जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न: आरटीआई की अनुपस्थिति पर सांसद ने जताई नाराजगी, कारण बताओ नोटिस जारी करने दिए निर्देश

[ad_1]

नीमच26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिले की सभी ग्रामीण सड़कों के दोनों ओर की झाड़ियों को हटवाया जाए, यदि कोई अतिक्रमण हो तो उसे भी चिन्हित कर हटवाने की कार्रवाई करें।

नयागांव-जावरा हाईवे पर स्थित ब्लैक स्पॉट के संबंध में पिछले वर्षों में जांच समिति द्वारा जांच की गई जिसमें समिति की सिफारिशों पर जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति के माध्यम से अमल की कार्रवाई की जाए।

यह निर्देश सांसद सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए गए। बैठक में नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान समिति के सदस्यगण, कलेक्टर मयंक अग्रवाल, एसपी सूरज कुमार वर्मा, एडीएम नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद, जिला परिवहन अधिकारी रितु अग्रवाल व अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे

बैठक में सांसद सुधीर गुप्ता ने नयागांव बैरियर के आरटीआई के अनुपस्थित रहने पर, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। सांसद ने कहा कि आरटीआई को पाबंद किया जाए कि वह आगामी बैठकों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे।

सांसद ने कहा कि जिले में चिन्हित 3 ब्लैक स्पॉट पर सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से निगरानी की जावे और यह पता लगाया जाए की दुर्घटना के प्रमुख कारण क्या है तथा उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाए।

शहर में ट्रैफिक कंट्रोल के कार्य में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लेने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि हेलमेट लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए कॉलेजों में हेलमेट प्रतियोगिता आयोजित की जाए और 1 दिन निर्धारित कर उसे हेलमेट डे के रूप में मनाया जाए।

उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा का मूल उद्देश्य दुर्घटनाओं से होने वाली जन की हानि रोकना है जिले के हाईवे पर सड़क किनारे स्थित ढाबों और होटल संचालकों का सर्वे करवाकर संचालकों को चिन्हित कर उन्हें अपने होटल और ढाबों पर मालिक व संचालक का फोटो नाम, मोबाइल नंबर प्रदर्शित करने के लिए पाबंद करवाया जाए।

आरटीओ रितु अग्रवाल ने पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों के पालन प्रतिवेदन पर जानकारी दी और बैठक के एजेंडे का वाचन किया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button