जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश: ड्यूटी से गायब शिक्षक 7 दिवस में हाजिर नहीं हुए तो होगी सेवा समाप्ति की कार्यवाही

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Umaria
  • The Teacher Who Has Been On Duty For A Long Time Has Been Ordered To Appear In 7 Days, Otherwise The Services Will Be Terminated

उमरिया43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उमरिया जिले के मानपुर विकासखंड के मानपुर संकुल के उजान स्कूल के शिक्षक लंबे समय से बिना सूचना दिए ही विद्यालय से अनुपस्थित हैं। जिसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने एक आदेश जारी किया। आदेश में एक सप्ताह में शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैं तो उन्हें शासकीय सेवा से स्वयं त्याग मान लिया जाएगा।

बताया गया कि मानपुर विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानपुर संकुल के शासकीय माध्यमिक शाला उजान के संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 के अजय कुमार वैश्य लंबे समय से 30 नवंबर से पूर्व सूचना से विद्यालय से अनुपस्थित है। शिक्षक द्वारा ना ही स्कूल ना ही संकुल और ना ही किसी अधिकारी को अवकाश की सूचना नहीं दी गई। जिसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी उमेश घुर्वे ने आदेश जारी किया है। कि 7 दिवस के अंदर अनिवार्य रूप से शिक्षक अपनी उपस्थिति पदस्थ विद्यालय में संकुल केंद्र में और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे भेजें। अन्यथा शिक्षा से शासकीय सेवा का त्याग करना मान कर स्वयं सेवा समाप्त मान ली जाएगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button