जिला शिक्षा अधिकारी और डीपीसी बेखबर: बरबसपुरा स्कूल कक्ष में सजायाफ्ता अपराधी का कब्जा, बगराखेरा, बछरावनी, नदीखेरा स्कूल के मैदान पर खेती

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhatarpur
- Convicted Criminal Captured In Barabaspura School Room, Farming On The Grounds Of Bagrakhera, Bachhrawani, Nadikhera School
छतरपुर32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शिक्षा विभाग द्वारा सभी शासकीय स्कूलों के साथ बच्चों की खेल गतिविधियां संचालित कराने के लिए खेल मैदान बनाए हैं। शासन की मंशानुरूप इन मैदानों में स्कूली बच्चे नियमित रूप से खेलकूद एवं अन्य शारीरिक गतिविधियां करके स्वस्थ रहेंगे लेकिन धरातल पर शिक्षा विभाग, स्कूल प्रबंधन, प्रशासन की लापरवाही के चलते जिले के अनेक स्कूलों के खेल मैदान में दबंगों ने कब्जा कर रखा है। अतिक्रमण और अवैध कब्जा के कारण खेल मैदान सिकुड़ रहे हैं। इसके चलते बच्चों को खेलने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। कुल मिलाकर स्कूल प्रबंधन, प्रशासन की लापरवाही एवं उपेक्षा के कारण बच्चों के लिए इन खेल मैदानों का उपयोग नहीं हो पा रहा है या यूं कहें कि बढ़ते अतिक्रमण एवं अवैध कब्जा के कारण शासन की मंशा पर पानी फेरा जा रहा है।
पहले कब्जा किया अब खेती कर रहे
घुवारा तहसील के पंचायत बूदौर के मजरा बगराखेरा के स्कूल मैदान में दबंगों ने पहले कब्जा किया और अब खेती कर रहे हैं। इसी तरह ग्राम बछरावनी के स्कूल मैदान में भी फसल बोई है। वहीं घुवारा क्षेत्र के ही नदीखेरा स्कूल के खेल मैदान में दबंगों द्वारा कब्जा कर खेती की जा रही है। स्कूल के शिक्षकों एवं प्रभारियों ने इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से की, लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के चलते कब्जा नहीं हटाए जा रहे। अवैध कब्जा के चलते बच्चांे को खेल मैदान में खेलने का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
मैदान के साथ स्कूल के कक्ष में जमा लिया कब्जा
लवकुशनगर जनपद की ग्राम पंचायत भवानीपुर का मझरा के शासकीय प्राइमरी स्कूल के खेल मैदान पर कल्लू यादव का कब्जा है। जिससे अब बच्चे मैदान में खेलने वंचित हैं। कल्लू यादव आदतन अपराधी है, उसने खेल मैदान के साथ स्कूल के अतिरिक्त कक्ष में भी कब्जा ठोक दिया और उसमें निवास बना लिया है। स्कूल प्रभारी महेश मिश्रा ने 13 दिसंबर 2021 को लवकुशनगर थाना प्रभारी को आवेदन दिया था। इसके बाद 19 अक्टूबर 2022 को एक बार पुनः थाना प्रभारी लवकुशनगर को शिकायती आवेदन देकर अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की। स्कूल शिक्षक के अनुसार कल्लू यादव एक सजायाफ्ता अपराधी है, वह हत्या के केस में सजा काटकर आया है। इससे स्कूल के शिक्षक, बच्चे एवं अभिभावक भयभीत हैं। गांव के लोग कल्लू यादव के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। बीआरसीसी राजेश रावत का कहना है कि स्कूल प्रभारी के माध्यम से थाना प्रभारी को आवेदन दिलवाया है। वहीं थाना प्रभारी लवकुशनगर हेमंत नायक का कहना है कि पहले आवेदन दिया, ध्यान नहीं। प्रकरण की जांच कर कार्रवाई करेंगे।
मामौन स्कूल के मैदान और शौचालय पर कब्जा
बिजावर जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत मामौन के सरकारी हाई स्कूल के खेल मैदान पर दबंगों का कब्जा है। इन दबंगों ने मैदान में बाड़ लगा ली है, अपना निस्तार इसी मैदान पर करते हैं। गांव के एक मात्र खेल मैदान में अवैध कब्जा के कारण खेल गतिविधियां ठप हैं। स्कूल शौचालय पर भी कब्जा कर लिया है, बच्चे इसका उपयोग नहीं कर पा रहे। कब्जाधारी इतने दबंग हैं कि शिक्षक विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। इनकी दबंगई का आलम यह है कि खेल मैदान से सटे सार्वजनिक कुआं पर भी कब्जा कर लिया है।
बर्रोही में चार लोगों ने मकान बना लिए
महाराजपुर के बर्रोही के शासकीय प्राइमरी स्कूल के खेल मैदान पर खसरा नंबर 394 पर गांव के बिटवा पिता गन्ना, कालीचरण पिता कृष्णा, भगवत दयाल, दमरुआ पिता तिजवा प्रजापति ने अवैध कब्जा कर रखा है। इन लोगों ने बाकायदा मकान बना लिए हैं। तत्कालीन उप सरपंच शैलेेंद्र राजा ने आपत्ति दर्जकर मैदान का सीमांकन करवाकर तहसीलदार कोर्ट में केस दर्ज कराया था। तहसीलदार एवं एसडीएम कोर्ट से जीत गए, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने अपर कमिश्नर के न्यायालय में अपील कर दी है। मैदान में निर्माण होने से बच्चे यहां खेल नहीं पाते।
अवैध कब्जा की मेरे पास कोई जानकारी नहीं
“स्कूलों के मैदान या भवन पर अवैध कब्जा की मेरे पास न तो कोई जानकारी है और न अभी तक शिकायत आई है। शिकायत आएगी तो जांचकर उचित कार्रवाई करेंगे।” – आरपी लखेर, डीपीसी, छतरपुर।
शिकायत आएगी तो कार्रवाई करेंगे
“हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई है। अगर हाई स्कूल या हायर सेकंडरी के मैदान में कब्जा की शिकायत आएगी तो कार्रवाई करेंगे।” -हरिश्चंद्र दुबे, जिला शिक्षाधिकारी, छतरपुर।
Source link