जिला मुख्यालय जांजगीर में अपराधियों के हौसले बुलंद, पार्षद की पत्नी हुई चैन स्नेचिंग का शिकार

जांजगीर चांपा, 20 फरवरी । जिले के जिला मुख्यालय जांजगीर में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है बिना किसी डर भय के अपराधी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
बीते शाम 4 बजे वार्ड नंबर 07 के पार्षद विष्णु यादव की पत्नी सरिता यादव अपने बच्चे को लेकर उसे ट्यूशन पढ़ने के लिए छोड़ने जा रही थी तभी बाइक से आए अज्ञात नकाबपोश युवकों ने सरिता यादव के गले में पहने हुए सोने की चैन पर झपटा मारा और चैन लुट कर फरार हो गए,घटना जांजगीर के नहरिया बाबा मंदिर जाने वाले रस्ते की है इस रस्ते पर काफी चहल पहल होती हैं इस रस्ते को शहर के व्यस्त रास्तों में से एक माना जाता हैं।
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल के आस पास के लोगों से पुछताछ कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने और अपराधियों की घरपकड़ में जुट गई है शहर के व्यस्त और चहल पहल वाले इलाकों में ऐसी घटनाओं का घटित होना जिला मुख्यालय की सुस्त पोलिसिंग को दर्शाता है।