बालाघाट में कड़ाके की ठंड का असर: वन ग्रामों में समाजसेवियों ने बांटे ऊनी कपड़े, शीत लहर से बचाने की कवायद

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Balaghat
- Social Workers Distributed Woolen Clothes In Forest Villages, An Exercise To Protect Them From Cold Wave
बालाघाट43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कड़ाके की ठंड को चलते वन ग्रामों में समाजसेवी जरूरतमंदों को ऊनी कपड़े बांट रहे है। इसी कड़ी में समाजसेवी अनिल कांकरिया और हर्षद भाई पटेल के परिजनों ने इसकी पहल की। बुधवार को जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर उकवा के पोंडीटोला पंचायत के अंतर्गत आने वाले बैगाटोला जाकर करीब 100 लोगों को कंबल, 50 लोगों को गर्म जरकीन, 50 लोगों को जींस पैंट, 50 लोगों को शर्ट और उपस्थित सभी लोगों को मिठाई-फल बांटे।
इस अवसर पर दोनों परिवार की महिलाएं नीता कांकरिया, कृष्णा पटेल, अनिल कांकरिया, सुनिल पटेल, प्रखर पटेल, सुनिल उरकुडे और ग्रामीण जन उपस्थित रहे। जिले में अनेक वन ग्रामों में शीत लहर चल रही है। इसी तारतम्य में समाज सेवी संस्था महावीर इंटरनेशनल भी वन ग्रामों में 2000 कंबल का बांटेगी।


खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us