जिला भाजपा अध्यक्ष पद के लिए खींचतान: 2 भागों में बंटा राठौर समाज, एक धड़े ने कृष्णा परमार को अध्यक्ष बनाने केंद्रीय मंत्री को सौंपा था ज्ञापन

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dindori
  • Rathore Society Divided Into Two Parts, One Faction Submitted Memorandum To Union Minister To Make Krishna Parmar President

डिंडौरी37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डिंडौरी भाजपा जिला अध्यक्ष के पद की दावेदारी को लेकर राठौर समाज दो धड़ों में बंट गया है। एक धड़ा कृष्णा परमार को भाजपा जिला अध्यक्ष बनाए जाने के लिए केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते से पैरवी कर रहा है। अन्यथा विधानसभा चुनाव में भाजपा का विरोध करने की बात कह रहा है। वहीं, दूसरा धड़ा कृष्णा परमार के अध्यक्ष बनाए जाने का विरोध कर रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा को भेजे गए पत्र को वापस लेने की बात कह रहा है।

यह है पूरा मामला

दरअसल, 15 नवंबर को केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते डिंडौरी में कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इसी दौरान राठौर समाज के कुछ लोगों ने भाजपा जिला अध्यक्ष की कमान पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष कृष्णा परमार को देने की मांग की थी। केंद्रीय मंत्री से कहा गया कि जिले भर में 52 गांवों में लगभग 40 हजार मतदाता राठौर समाज से आते हैं। जनसंघ के जमाने से राठौर समाज हमेशा भाजपा के पक्ष में मतदान करता आ रहा है लेकिन पार्टी ने जिला संगठन एवं प्रदेश संगठन के महत्वपूर्ण पदों पर कभी अवसर नहीं दिया। इस बार के जिला पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में स्पष्ट दिखाई दिया है। अगर अभी भी राठौर समाज से जिला अध्यक्ष नहीं बनाया जाता तो आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में भाजपा को छोड़ने के लिए मजबूर हो जाएगा।

दूसरा धड़ा बोला- समाज में राजनीति न करे

दूसरे धड़े की बैठक सोमवार को राम प्रभा मालगुजार के घर में बैठक आयोजित की गई। समाज के लोगों का कहना है कि कुछ तथाकथित लोग एक व्यक्ति के समर्थन में जिला भाजपा अध्यक्ष पद की मांग कर रहे हैं। वे गलत हैं। राठौर समाज में पूर्वज परिवारों को उचित सम्मान दिलाने का प्रयास करेगा। समाज के अंदर भाजपा कांग्रेस की राजनीति न करें। समाज की बैठक 10 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी। बैठक में 52 ग्रामों में सूचना दी जाएगी, इसके बाद समाज में क्या होना है, उसमें चर्चा की जाएगी। बैठक में मान सिंह दुर्वासा, डाकेश्वर, लक्ष्मण राठौर, राम प्रसाद, शंकर सिंह राठौर सहित समाज के लोग मौजूद रहे।

राठौर समाज के अध्यक्ष बोले- कृष्णा परमार को समाज का साथ

राठौर समाज के अध्यक्ष ओमकार सिंह चंदेल का कहना है कि कृष्णा परमार को समाज का समर्थन है। डिंडौरी जिले में सभी समाज को भाजपा जिला बनने का अवसर मिला है। अगर वर्तमान जिला भाजपा अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत की जगह संगठन कोई बदलाव होता है तो हमारी मांग है कि कृष्णा परमार को भाजपा जिला अध्यक्ष बनाया जाए। इसके लिए पिछले दिनों समाज के लोगों ने केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा था। कुछ कांग्रेसी मानसिकता के लोग बेवजह तूल दे रहे हैं।

कुछ लोग कैसे तस कर सकते हैं: राम प्रभा मालगुजार

इस मामले में जब राम प्रभा मालगुजार से बात की गईं तो उनका कहना है कि कुछ लोग ही यह तय कैसे कर सकते है कि कृष्णा परमार को भाजपा का जिला अध्यक्ष बनाया जाए। इसके लिए 52 गांवों के राठौर समाज को एकत्रित किया जाना चाहिए। इसके बाद निर्णय करे किसको क्या बनना चाहिए।

कौन क्या कर रहा है मुझे जानकारी नहीं: नरेंद्र राजपूत

भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत का कहना है कि संगठन ने जो मुझे जवाबदारी सौंपी है मैं उसे निभा रहा हूं। कौन क्या कर रहा है इसकी मुझे जानकारी नहीं है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button