धार कलेक्ट्रेट तक की सड़क का नाम जल्द बदलेगा: होगा लाडली लक्ष्मी पथ, बालिकाओं के लिए बगीचे का भी किया चयन

[ad_1]

धार7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

धार के त्रिमूर्ति चौराहे से लेकर कलेक्ट्रेट गेट तक की सड़क का नाम जल्द ही बदलने वाला हैं, आगामी दिनों में इस सड़क को लाडली लक्ष्मी पथ के नाम से जाना जाएगा। साथ ही शासकीय रिकॉर्ड में भी इस नए नाम का ही उपयोग होगा। 1 नवंबर के बाद नए नाम की आधिकारिक घोषणा प्रदेश स्तर से होगी। इसको लेकर धार में स्थानीय स्तर पर तैयारियां पूरी हो चुकी है।

सड़क का नाम बदलने के साथ ही बालिकाओं के विकास को देखते हुए धार के एक बगीचे का चयन भी हुआ है, यहां पर भी आगामी निर्देश के बाद बालिकाओं के लिए फ्लेक्स, बैनर सहित विभिन्न स्तर पर बदलाव किया जाएगा। ताकि बालिकाओं के लिए सुरक्षित वाटिका के रूप में इसकी पहचान हो सके।

दरअसल प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं की शिक्षा व स्वास्थ्य को लेकर नई योजनाओं की जल्द ही शुरुआत करने जा रही हैं, जिसमें महत्वपूर्ण लाडली लक्ष्मी योजना 2-0 है। इस योजना की अधिकारिक शुरुआत 1 नवंबर से शुरु हो रहे कार्यक्रम के तहत होगी। जिसमें मुख्य कार्यक्रम 2 नवंबर को प्रदेश स्तरीय आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित मंत्री शामिल होंगे। इस महत्वपूर्ण आयोजन में शामिल होने के लिए धार की बालिकाएं भी भोपाल जाएगी।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के सुभाष जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद अब जो बालिकाएं कॉलेजों में एडमिशन ले चुकी हैं, उनके दस्तावेजों का अध्ययन करने के बाद पोर्टल के माध्यम से चयन प्रक्रिया हुई है। जिसमें जिले की 30 बेटियों का चयन हुआ है, नई योजना के तहत पहली किस्त के रुप में इन बेटियों को 12 हजार 500 रुपए सीधे उनके खाते में जमा होंगे। धार से कार्यक्रम में शामिल होने जा रही बेटियों को भोपाल में सांकेतिक रूप से राशि का चैक भी दिया जाएगा।

नपा को लिखा था पत्र, लाडली वाटिका भी चिह्नित

सहायक संचालक भारती डांगी ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों से सड़क का नाम बदलने को लेकर जानकारी मांगी गई थी, जिला मुख्यालय पर स्थित त्रिमूर्ति चौराहे से लेकर कलेक्ट्रेट तक स्थित मार्ग को लेकर नपा कार्यालय को पत्र लिखा गया था। वहां से जानकारी प्राप्त होने के बाद इस सड़क को लाडली लक्ष्मी पथ का नाम दिया गया है। वहीं शांतिकुंज कॉलोनी में स्थित बगीचे को लाडली वाटिका नाम दिया गया है। प्रशासन द्वारा बेटियों के वर्चस्व एवं बेटियों के महत्व को लेकर चिह्नित इन दोनों स्थानों को किया गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button