पहले अंधविश्वास फिर इलाज: अस्पताल के बाहर मोबाइल पर ओझा ने की झाड़फूंक, आधा घंटा चला ड्रामा, सर्प दंश का शिकार हुई थी महिला

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Shivpuri
- Exorcist On Mobile Outside The Hospital, Half An Hour Drama Went On, The Woman Was A Victim Of Snake Bite
शिवपुरी7 घंटे पहले
शिवपुरी के जिला अस्पताल में अंध विश्वास की तस्वीर निकलकर सामने आई है। जहां एक सांप के काटने के बाद महिला को अस्पताल तो लाया गया, लेकिन उसे आधा घंटे तक ट्रॉमा सेंटर से बाहर परिजनों ने रोक के रखा पहले सर्पदंश की शिकार हुई महिला की ओझा ने फोन पर झाड़-फूंक की, जिसके बाद महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र के गांव सुनाज की रहने वाली 40 वर्षीय सुनीता यादव पत्नी प्रताप सिंह यादव आज अपने खेत पर उड़द को समेटने का काम कर रही थी। इसी दौरान उसे जहरीले सांप ने काट लिया। आनन फानन में महिला के स्वजन उसे एक लोडिंग वाहन की मदद से शिवपुरी के जिला अस्पताल ले कर पहुंचे।
ट्रॉमा सेंटर के बाहर पहले फोन पर हुई झाड़फूंक
सर्प दंश का शिकार हुई महिला अस्पताल तो पहुंची, लेकिन उसे अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के बाहर परिजनों ने रोककर रखा। इसी दौरान महिला के स्वजनों से किसी सागर जिले के रहने वाले ओझा से मोबाइल पर बात की। जिसके बाद ओझा ने काफी देर तक मोबाइल के सहारे मंत्रों से झाड़फूंक की गई। जब तक ओझा ने मंत्रो को पढ़ा तब तक स्वजन मोबाइल को महिला के कान से चिपकाए रखे रहे। तकरीबन आधा घंटे तक ओझा की जाड़ फूंक चली, जिसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
परिजन बोले हालात में आया सुधार, मौके पर लगा रहा मजमा
ञजिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के बाहर चले आधा घंटे के झाड़फूंक के कार्यक्रम को देखने लोगों की भीड़ जुट गई। इसी दौरान महिला के स्वजन राजा सिंह ने कहा कि ओझा की झाड़फूंक के बाद महिला की हालत में सुधार आ गया था।
Source link