जिला पंचायत सीईओ ने ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण: गांव की गौशालाएं और पीएम आवास देखा, जल्द से जल्द काम कराने के दिए निर्देश

[ad_1]

अशोकनगर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अशोकनगर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित गौशाला एवं निर्माणधीन पीएम आवास का जिला पंचायत सीईओ नेहा जैन ने निरिक्षण किया। सोमवार शाम को वह अशोकनगर जनदप क्षेत्र के बामौरी ताल गांव पहुंची। वहां उन्होंने सबसे पहले गायों के लिए बनाई गई गौशाला का निरिक्षण किया। जिसके बाद गांव के पंचायत भवन की स्थिति देखी। गांव में निर्माणधीन पीएम आवास का निरिक्षण किया। वहां कई स्थानों पर प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कार्य चल रहे हैं। उनकी स्थिति देखी।

आवास का काम कराने के निर्देश दिए

हालांकि, उनके निरिक्षण के दौरान कई पीएम आवास ऐसे भी मिले हैं। जिनकी किस्त अधिक निकल गई हैं। जबकि निर्माण कार्य कम हुआ है। उन सभी हितग्राहियों को जल्द से जल्द अपने आवास का काम करवाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान अशोकनगर जनपद पंचायत सीईओ आर.एस साहू पंचायत के सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक मौजूद थे।

व्यवस्थाएं बनाने के लिए किया निरिक्षण

बता दें, जिले में आज भी कई पीएम आवास ऐसे हैं। जिसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ। साथ ही कुछ स्थानों पर गौशाला के भी हालत खराब हो गए हैं। जिस वजह से आए दिन मवेशी सडकों पर घूमते हैं। इन व्यवस्था को बनावाने के लिए इस प्रकार से निरिक्षण किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button