जिला पंचायत ऑफिस में अध्यक्ष की सुनवाई नहीं: महिला कर्मचारी से मांगा आवक-जावक रजिस्टर, 2 दिन बाद भी नहीं मिला; नेहा यादव ने गड़बड़ी के आरोप लगाए

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Shivpuri
- Inward outward Register Sought From Female Employee, Not Received Even After 2 Days; Neha Yadav Alleges Wrongdoing
शिवपुरी14 मिनट पहले
शिवपुरी जिला पंचायत के अध्यक्ष नेहा यादव ने भले ही पदभार संभाल लिया हो, कार्यालय के कर्मचारी और अधिकारी उनकी नहीं सुन रहे हैं। सोमवार को नेहा यादव ने विभाग के स्टाफ से आवक जावक रजिस्टर दिखाने के लिए कहा था, लेकिन 2 दिन के बाद भी कर्मचारियों ने नहीं दिया है। कर्मचारी बहाना बनाकर आवक जावक रजिस्टर देने के लिए तैयार नहीं हैं।
नेहा यादव का मानना है कि आवक जावक रजिस्टर में कोई गहरा राज छुपा हुआ है, जिसे दिखाए जाने पर पर्दा उठ जाएगा। बताया गया है कि इसमें नियम के खिलाफ कई पंचायत के सचिवों को बैक डेट में गुपचुप तरीके से ट्रांसफर कर दिए थे, जो आवक जावक रजिस्टर के सामने आते ही इन सचिवों के ट्रांसफर के राज खुल जाएंगे।
सीईओ साहब ने कहा- हम बात कर लेंगे
जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव ने बताया कि उन्होंने सोमवार को रजिस्टर की मांग महिला कर्मचारी से की थी, लेकिन सुबह से शाम हो गई आवक जावक रजिस्टर लाकर नहीं दिया। शाम को जिला पंचायत अध्यक्ष ने रजिस्टर ना लाने की वजह पूछी। इस पर महिला कर्मचारी ने कहा कि हमारे पास चाबी नहीं है और रजिस्टर में ऐसा कुछ भी नहीं है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि कुछ नहीं है तो रजिस्टर दिखा दो। महिला कर्मचारी ने बोला कि सीईओ साहब ने कहा कि हम बात कर लेंगे।
आवक जावक रजिस्टर में गड़बड़ी- नेहा यादव
इतनी बार मांगने के बाद भी जिला पंचायत अध्यक्ष को आवक जावक रजिस्टर नहीं मिला है। जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव ने कहा कि आवक जावक रजिस्टर में कुछ ना कुछ गड़बड़ी की गई है, इसीलिए रजिस्टर दिखाने में आनाकानी की जा रही है।
Source link