जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक: आवदा की नहरों में 10 नवंबर को छूटेगा पानी

[ad_1]
श्योपुर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रबी सीजन के लिए आवदा कमांड क्षेत्र की नहरों में अगले माह पानी छोड़ा जाएगा। जबकि कोटा बैराज से चंबल दाहिनी मुख्य नहर में इसी माह जलप्रदाय शुरू होने की संभावना है। जिले में क्षतिग्रस्त स्टापडेमों की मरम्मत होगी। यह बात सोमवार को कलेक्ट्रेट में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक में तय हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर शिवम वर्मा ने आवदा बांध की सीढ़ियों की मरम्मत का काम शीघ्र शुरू करने के निर्देश जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को दिए है।
कलेक्टर ने कहा कि आवदा बांध पर सैलानियों की आवक को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाए। बांध की सीढियों की मरम्मत कराई जाए। डेम पर सुरक्षा की दृष्टि से रैलिंग भी लगाई जा सकती है। बैठक में आवदा कैनाल में 10 नवंबर को पानी छोडने की जानकारी विभागीय अधिकारियों ने दी। जल संसाधन विभाग के अधीन जो तालाब क्षतिग्रस्त है, उनकी मरम्मत कराई जाए । किसानों को रबी फसलों के लिए मांग के मुताबिक पर्याप्त मात्रा में पानी मिलेगा। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने चंबल दाहिनी मुख्य नहर से रबी सत्र 2022-23 के लिए भरपूर पानी मिलने की उम्मीद जताई । इस बार चंबल कमांड क्षेत्र में 50800 हेक्टयर में सिंचाई का लक्ष्य रखा गया है।
कोटा बैराज से 15 से 20 अक्टूबर के बीच पानी छोडे जाने की संभावना है। आवदा बांध इस वर्ष भराव क्षमता के अनुरूप फुल भरा हुआ है। इस बांध से 9 हजार हेक्टयर में सिंचाई का लक्ष्य रखा हैं। बैठक में वीरपुर तालाब के एप्रोच रोड की मरम्मत कराने, बारधा एवं छापर में केन्द्रीय बजट डेम सेफ्टी के माध्यम से मरम्मत कराने पर चर्चा की गई। इस अवसर पर जल संसाधन, कृषि विभाग एवं जल उपयोगिता समिति के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में मरम्मत के कार्य करने पर जोर दिया गया।
Source link