जिला अस्पताल में मिलेगी सीटी स्कैन की सुविधा: रियायती दर पर जांच करा सकेंगे, निजी केंद्र पर नहीं भटकेंगे मरीज

[ad_1]

मंडलाएक घंटा पहले

जिला अस्पताल में मंगलवार को सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ किया गया। जिसके बाद अब लोगों को सीटी स्कैन की सुविधा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें यह सुविधा रियायती दरों में जिला अस्पताल में ही मिल सकेगी। विधायक देव सिंह सैयाम व डॉ अशोक मर्सकोले ने सांसद प्रतिनिधियों एवं सीएमएचओ डॉ श्रीनाथ सिंह के साथ सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मंडला विधायक देव सिंह सैयाम ने कहा कि अभी तक स्कैन के लिए जिलेवासियों को प्राइवेट में जाना पड़ता था पर अब प्रदेश स्थापना दिवस के दिन सीटी स्कैन मशीन प्रारम्भ होने से हम सभी को बहुत सुविधा हो जाएगी।

आईसीयू भी जल्द होगा शुरू

वहीं निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले ने सीटी स्कैन सुविधा का स्वागत करते हुए कहा कि जिला अस्पताल में कोरोना के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित सीटी स्कैन, एमआरआई और आईसीयू की आवश्यकता हमें सबसे ज्यादा महसूस हुई। इसका दंश जिलेवासियों ने भी झेला कई लोगों की मौत भी हुई। बहुप्रतीक्षित सीटी स्कैन की मांग आज पूरी हुई है, देर से ही सही पर यह सुविधा मिली, हम इसका स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में आईसीयू का पूरा सेटअप होने के बाद भी इसकी सुविधा नहीं मिल पा रही है। उन्होंने इसे जल्द प्रारम्भ किये जाने की बात कही।

693 रुपए में होगी जांच

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ शाक्य ने बताया कि शासकीय डॉक्टरों द्वारा सीटी स्कैन की सलाह पर होने वाले चिन्हित 11-12 तरह के सीटी स्कैन के लिए 693 रुपए चार्ज निर्धारित है। परंतु फिल्म लेने और डाई डालकर स्कैन के लिए अतिरिक्त चार्ज देना होगा। चिन्हित के अलावा अन्य स्कैन के लिए भी चार्ज अलग होगा। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में आयुष्मान पैकेज के अंतर्गत इलाजरत मरीज का सीटी स्कैन चार्ज सरकार की ओर से दिया जाएगा।

ये रहे उपस्थित

इस दौरान नपा अध्यक्ष विनोद कछवाहा, उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, जनपद अध्यक्ष संतोष भलावी, सांसद प्रतिनिधि प्रफुल्ल मिश्रा, जयदत्त झा, आशीष ज्योतिषी सहित पार्षद गण, अन्य जनप्रतिनिधि, चिकित्सक, अस्पताल के स्टाफ से लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button