जिला अस्पताल में दलालों की धरपकड़: फिल्मी स्टाइल में भेष बदलकर पहुंची पुलिस, छापामार कार्यवाही कर 12 से ज्यादा एजेंट पकड़े

[ad_1]
छतरपुर (मध्य प्रदेश)6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

छतरपुर में पुलिस की टीम ने जिला अस्पताल में दलालों की धरपकड़ के लिए दबिश दी। इसके बाद दलालों में हड़कंप मच गया। पुलिस की इस फिल्मी स्टाइल कार्रवाई जिले में हर तरफ चर्चा का विषय बन गई है।
दरअसल, पुलिस को लंबे समय से जिला अस्पताल में असामाजिक तत्वों के जमावड़े, अवैध वसूली, एंबुलेंस चालकों की मनमानी की शिकायत मिल रही थी। इसके बाद पुलिस ने गुरुवार को विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने पहले तो लगभग एक घंटे मरीजों के भेष में जायजा लिया और संदिग्ध लोगों को चिन्हित किया।
जब भेषधारी पुलिस वालों ने फील्ड पर इंतजार कर रही टीम को ओके किया। तब शुरू हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई। इस कार्रवाई में लगभग 12 दलालों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। किसी भी तरह के दलाल जिला अस्पताल में सक्रिय नहीं रह पाएंगे।


Source link