जिला अस्पताल में डॉक्टर को कुत्ते ने काटा: परिचित के बच्चे को देखने NSUI वार्ड में जा रहे थे, पैर में काटा

[ad_1]
दमोह22 मिनट पहले
दमोह जिला अस्पताल परिसर में आवारा कुत्तों का जमावड़ा लगा रहता है। ऐसे ही एक आवारा कुत्ते ने जिला अस्पताल के कोविड 19 टीकाकरण प्रभारी डॉ मुकेश पटेल को काट लिया। डॉक्टर पटेल ने बताया कि वह अपने एक परिचित के बच्चे को एसएनसीयू वार्ड में देखने जा रहे थे। जैसे ही वे मुख्य द्वार से अस्पताल में घुसे, इसी दौरान एक आवारा कुत्ते ने उनके पैर में काट लिया। उनके पैर में गहरा घाव हो गया है और अब उन्हें टीका लगवाने पड़ेंगे। डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल परिसर में आवारा कुत्ते बहुत बड़ी संख्या में घूमते रहते हैं। वह कुछ समझ पाते इससे पहले कुत्ते ने काट लिया। यहां आने वाले मरीजों और खास तौर से बुजुर्ग और बच्चों के लिए आवारा कुत्तों से ज्यादा खतरा बना हुआ है। वह चाहते हैं कि नगर पालिका प्रशासन इन आवारा कुत्तों को पकड़कर उचित स्थान पर भिजवाए, ताकि लोगों के साथ इस तरह की घटनाएं ना हो सके।
Source link