जिला अस्पताल में कचरे में फेंकी दवाई का मामला: जांच के लिए बनाई कमेटी, दो दिन में मिलेगी रिपोर्ट, निरीक्षण क़े बाद जेसीबी से हटाया वेस्टवेयर

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dhar
- Committee Formed For Investigation, Report Will Be Received In Two Days, Wasteware Removed From JCB After Inspection
धार8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

धार जिला अस्पताल के पिछले हिस्से में रखे हुए कचरे के अंदर मिली दवाइयों के मामले में शुक्रवार को सीएमएचओ डॉ शिरिष रघुवंशी मौके पर पहुंचे। इस दौरान डॉक्टरों की टीम सहित स्टाफ ने कचरे में रखी दवाइयों को जब्त किया है। साथ ही मौके पर मौजूद बायोमेडिकल वेस्ट को भी हटवाने के निर्देश सीएमएचओ को दिए हैं।
सीएमएचओ ने एक्सपायर हुए बगैर कचरे के ढेर तक पहुंची दवाइयों के बारे में जांच के लिए सिविल सर्जन ने पांच सदस्यों की एक कमेटी गठित कर दी है। इधर देर शाम तक अस्पताल के जिस हिस्से में दवाइयां मिली थी, उसे जेसीबी से पूरा साफ कर दिया है।
दरअसल, जिला अस्पताल में रोज 200 से भी अधिक लोग यहां अपना इलाज करवाने पहुंचते हैं। मरीजों के सेहत सुविधा को देखते हुए यहां जिला अस्पताल में दवाइयों को निशुल्क बांटा जाता है। दवाइयों के मामले में धार जिला अस्पताल मध्य प्रदेश में पहले नंबर पर है, जहां 533 प्रकार की अलग-अलग बीमारियों की दवाइयों को बांटा जाता है। इसके बावजूद दवाइयों को एक्सपायर हुए बगैर फेंकने का मामला सामने आया है।
मामले की जांच के लिए बनाई टीम
इस मामले की जांच के लिए कमेटी की गठन किया गया है। इसमें आरएमओ डा संजय जोशी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा सौरभ बौरासी, मेट्रन विजया दुबे, स्टोर कीपर धर्मेश अहिरवार, फार्मासिस्ट सावन बारिया को शामिल कियाहै। टीम मामले की बारीकी से जांच कर दो दिन में जांच रिपोर्ट सिविल सर्जन डॉ एमएल मालवीय को पेश करेगी। इसके बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर सीएमएचओ कार्यालय से कार्रवाई की जाएगी।
संक्रमण का बना खतरा
जिला अस्पताल में इन दिनों सर्जिकल वार्ड के पीछे व पीएम रूम के समीप कचरे का अड्डा बना हुआ है। जहां पर पूरे अस्पताल के बायोवेस्ट कचरे को डाला जा रहा है। ऐसे में यहां पर संक्रमण का खतरा बना रहता है। सिविल सर्जन डॉ एमएल मालवीय के अनुसार सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया गया। इसके बाद एक कमेटी का गठन किया गया हैं, कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
Source link