जिम में हुए विवाद पर फायरिंग: पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की शुरू

[ad_1]
जबलपुरएक घंटा पहले
जबलपुर के गंगा सागर के पास गुरुवार की देर रात जिम के बाहर एक युवक ने हाथों पर पिस्टल लेकर पहले तो हवाई फायरिंग की और उसके बाद फिर युवक को धमकी देते हुए वँहा से भाग खड़ा हुआ। अचानक हुई हवाई फायरिंग से क्षेत्र में दहशत बन गई। युवक ने मदनमहल थाने में की शिकायत दर्ज की है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जो युवक पिस्टल लहरा रहा था उसका नाम अभिनव मिश्रा है।
शिकायतकर्ता अनिकेत जैन ने मदन महल थाना पुलिस को बताया कि वह गंगा सागर के पास स्थित जिम जाया करता हैं। बुधवार को जब वह जिम आया हुआ था तब उसकी गाड़ी में किसी ने कुछ अपशब्द लिख दिए गए थे जिसका उसने विरोध किया था। गुरुवार की रात जब वह जिम से बाहर निकला तो अभिनव मिश्रा नाम के युवक ने अनिकेत जैन को रोका और पहले तो पिस्टल दिखाते हुए उसे धमकी दी और फिर हवाई फायरिंग करते हुए वँहा से चलता बना। बताया जा रहा है कि अभिनव मिश्रा जिम में अपना रुतबा बनाना चाहता है इसलिए उसने यह पूरा घटनाक्रम को अंजाम दिया।
अनिकेत जैन की शिकायत पर मदन महल थाना पुलिस ने अभिनव मिश्रा और उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली सीएसपी प्रभात शुक्ला के मुताबिक अभिनव मिश्रा को हिरासत में लेने के बाद पुलिस यह भी जांच करेगी कि उसके पास जो पिस्टल है वह लाइसेंसी है या फिर गैर लाइसेंसी।
Source link