जिम ट्रेनर पर बदमाशों ने की फायरिंग: लेनदेन का विवाद, बाइक सवार बदमाशों ने जिम ट्रेनर पर की फायरिंग, किस्मत से बची जान

[ad_1]

ग्वालियरएक घंटा पहले

ग्वालियर के जनकगंज इलाके में उस समय दहशत फैल गई, जब बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक जिम ट्रेनर को जान से मारने के इरादे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। युवक ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। साथ ही मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस के स्पॉट पर पहुंचने से पहले आरोपी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिकायत पर फायरिंग करने वाले बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।

यह है पूरा मामला

शहर के लक्ष्मीगंज कमानीपुर क्षेत्र में रहने वाला जिम ट्रेनर पीयूष कुमार का रविंद्र साहू से रुपयों को लेकर विवाद चल रहा है। पीयूष का कहना है कि उसने 10 हजार रुपए रविंद्र साहू को उधार दिए थे जो कि वह लौटा नहीं रहा था। जिसको लेकर उसका रवि साहू से झगड़ा भी हुआ था उसी का बदला लेने के लिए अरविंद साहू ने गुढ़ा इलाके में रहने वाले बदमाश राज चौहान और बिट्टू शर्मा के जरिए उस पर हमला करवाया है। हमला करने से पहले उसके साथ सुबह आरोपियों ने पद्मा स्कूल के पास उसकी मारपीट भी की थी। शाम को जब वह अपने घर की ओर कमानीपुल जा रहा था तो रास्ते में उसे घेरकर हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बदमाशों द्वारा तीन से चार फायर किए गए हैं। पुलिस को मौके से कुछ खाली कारतूस भी मिले हैं। पुलिस ने युवक की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

पीड़ित का कहना

पीड़ित का कहना है कि उसका पैसों के लेनदेन को लेकर रविंद्र साहू से विवाद चल रहा था। सुबह उसके दो साथियों ने उसे फोन करके पद्मा स्कूल बुलाया था और उसके साथ धक्का-मुक्की कर मारपीट की थी। 20 मिनट बाद जब वह अपने घर जा रहा था तभी बाइक पर सवार होकर आए रविंद्र साहू और उसके साथियों ने उसको जान से मारने की नीयत से उस पर फायरिंग कर भाग निकले हैं।

पुलिस का कहना
जनकगंज थाना के सब इंस्पेक्टर महेंद्र पारले ने बताया कि फोन पर सूचना मिली थी कि एक युवक के ऊपर कुछ बदमाशों ने फायरिंग की है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे हैं कुछ चले हुए कारतूस भी मिले हैं युवक की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button