जिपं अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने प्रशासनिक कार्यशैली सीखी: शिवपरी कलेक्टर ने सिखाया कि कैसे करें जनता की समस्याओं का निपटारा

[ad_1]
शिवपुरी6 घंटे पहले
शिवपुरी कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के समक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव और जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित पडरिया पहुंचे। जहां उन्होंने प्रशासनिक कार्यशैली की जानकारी ली। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने दोनों को न सिर्फ योजनाओं की जानकारी दी बल्कि उन्हें यह भी बताया कि लोगों की समस्याओं का समाधान कैसे करना चाहिए।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव व उपाध्यक्ष अमित पड़रिया कलेक्टर के आमंत्रण पर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान दोनों कलेक्ट्रेट सभागार में मौजूद रहे और जनसुनवाई के तरीके को समझा। इस दौरान बीच-बीच में उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को जनसुनवाई में आई समस्याओं के समाधान का तरीका समझाया। इसके अलावा उन्होंने दोनों को बताया कि जिले में कितनी योजनाएं और उन योजनाओं को लाभ किस तरह से हितग्राहियों को दिया जा सकता है।
इस संबंध में जब जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव से कलेक्ट्रेट आने का कारण पूछा तो उनका कहना था कि हमारी सरकार की कई योजनाएं हैं। हमें सभी योजनाओं की जानकारी नहीं है, चूंकि हम जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं। ऐसे में हमें जनता से जुड़ी जितनी ज्यादा योजनाओं की जानकारी होगी, हम जनता को उतना ज्यादा लाभ दिलवा पाएंगे।
यही कारण है कि हम यहां योजनाओं से रुबरू होने के लिए आए थे। उनके अनुसार यहां आने का दूसरा बड़ा कारण यह था कि मेरे क्षेत्र की जनता तो मेरे पास पहुंच जाती है, लेकिन मुझे पूरे जिले की जनता के दुख दर्द और परेशानी से रुबरू होना है। ऐसे में मैं यहां आऊंगी तो पूरे जिले के लोगों से रुबरू हो सकूंगी। नेहा यादव का कहना था कि वह कोशिश करेंगी कि समय निकाल कर जनसुनवाई में आएं और लोगों को ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ दिलवाने के साथ-साथ उनकी समस्याओं का निदान कर सकें।
Source link