जिन कोर्स में एडमिशन नहीं वे सभी बंद होंगे: विभागाध्यक्ष तय करेंगे कौन से कोर्स बंद करना है, कुलपति ने ली विभाग प्रमुखों की क्लास

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Head Of Department Will Decide Which Courses To Close, Vice Chancellor Took Class Of Department Heads
उज्जैन8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के विभिन्न विभाग अध्यक्षों के साथ मंगलवार को कुलपति ने जिस तरह से बैठक ली। उससे स्पष्ट है कि कुलपति अब पूरे घर के बदलने की तर्ज पर कार्य करेंगे। विभाग अध्यक्ष के साथ कुलपति की यह क्लास करीब 2 घंटे से अधिक समय तक चली। इस दौरान विश्वविद्यालय में संचालित ऐसे कोर्स जिन में प्रवेश नही हुए है। इसमें विभागाध्यक्ष ही तय करेंगे कि कौन से कोर्स बंद किए जाना है और सूची देंगे। बैठक में नैक मूल्यांकन में आई कमी के साथ ही छात्रों के प्रवेश की स्थिति और आगामी परीक्षा की तैयारी को लेकर चर्चा हुई है।
विक्रम विश्वविद्यालय में मंगलवार को कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे ने विश्वविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष की दो घंटे से अधिक समय तक क्लास ली। नैक मूल्यांकन होने के बाद कुलपति की विभागाध्यक्षों के साथ पहली बैठक थी। इस बार कुलपति ने विश्वविद्यालय की अध्ययनशालाओं के ऐसे मेजर कोर्स जिसमें छात्रों के प्रवेश नही हुए है, उनकी सूची विभागाध्यक्षों के माध्यम से ही मांगी गई है। इन कोर्स को बंद कर इससे संबंधित अन्य कोर्स खोले जाएंगे। ऐसी सूची अकादमिक विभाग को सौंपने के लिए कहा है। इसकी जिम्मेदारी विभागाध्यक्षों की रहेगी। बैठक में कुलपति प्रो. पांडे ने सभी विभाग प्रमुखों से नैक में आई कमी को लेकर सीधी चर्चा करते हुए कई बातें उठाई। इसके साथ ही 31 अक्टूबर तक विभागों में हुए प्रवेश को लेकर भी समीक्षा की गई। हालांकि कितने प्रवेश हुए है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि करीब 21 सौ से अधिक विद्यार्थियों के प्रवेश हो चुके है। लंबी चली बैठक के दौरान कुलपति प्रो. पांडे ने आगामी परीक्षाओं को लेकर अब विभागाध्यक्ष को जिम्मेदारी सौंपने के साथ ही 2 शिक्षकों पर विश्वास जताते हुए सभी विभागाध्यक्षों शिक्षकों के अनुसार परीक्षा कार्यक्रम व मूल्यांकन कराने का कार्य करने के लिए कहा है।
कन्या छात्रावास का औचक निरीक्षण किया
विक्रम विश्वविद्यालय परिसर स्थित विद्योत्तमा कन्या छात्रावास का औचक निरीक्षण कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डे ने मंगलवार को किया। यहां पर छात्राओं की भोजन व्यवस्था, छात्रावास की साफ-सफाई, जल एवं विद्युत व्यवस्था की जानकारी प्राप्त करते हुए कुलपति प्रो पांडेय ने आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डॉ संदीप तिवारी, डॉ सलिल सिंह, डॉ अरविन्द शुक्ल एवं डॉ शिवि भसीन उपस्थित थे। कुलपति ने देश के विभिन्न क्षेत्रों से आई हुई छात्राओं से अपनी-अपनी भाषाओं का ज्ञान दूसरी छात्राओं को प्रदान करने के लिए निर्देशित किया। कुलसचिव प्रो. प्रशांत पुराणिक ने बताया कि अध्ययनरत विद्यार्थियों की आवासीय भोजन एवं स्वास्थ्य व्यवस्था विश्वविद्यालय की पहली प्राथमिकता है तथा इसकी गुणवत्ता बनाये रखने के लिए विश्वविद्यालय प्रयासरत है।
Source link