पशु पालक विवाद में गोली मारी: सुअर पकडऩे की बात पर चल रही रंजिश में घटना को अंजाम दिया

[ad_1]

13 मिनट पहले

उज्जैन,सुअर पकडऩे की रंजिश के चलते गुरुवार को एक युवक को चार बदमाशों ने गोली मार दी। आरोप है की जिस युवक को गोली मारी गई उसने ने भी दो दिन पहले आरोपियों के साथी पर चाकू से जानलेवा हमला किया था।

पंवासा रोड पर उस समय हंगामा मच गया एकाएक गोली चलने से भगदड़ मच गई। राहुल ने बताया कि वह दोस्त नीलेश के साथ दोपहर को बाइक से आगर रोड ब्रिज के नीचे अपने सुअर तलाश रहे थे। इसी दौरान पंचमपूरा निवासी शुभम पासी, सन्नी व दो युवक दो बाईक से पहुंचे और नीलेश के पैर में पिस्टल से गोली मारी और चारों भाग गए। घटना का पता चलते ही नीलेश को परिजन व साथी जिला अस्पताल पहुंच गए। मामले में पंवासा टीआई गजेंद्र पचौरिया ने बताया कि घटना संदिग्ध दिखाई दे रही है फिलहाल जांच के बाद कुछ कहा जा सकेगा।

सूअर को लेकर विवाद

सुअर पकडऩे को लेकर दोनों परिवार में विवाद काफी पुराना है। इससे पहले विवाद के चलते दोनों पक्षों में हत्या भी हो चुकी है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button