जावद रोड नयागांव स्टेशन पर स्टॉपेज की मांग: कोरोना काल के बाद से है बंद, युवाओं ने रेल्वे बोर्ड सदस्यों के आने पर दिया आवेदन

[ad_1]

जावद5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश का अंतिम 230 जावद विधानसभा क्षेत्र में एकमात्र जावद रोड नयागांव रेल्वे स्टेशन पर कोरोना काल के बाद ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं होने से यात्रियों में असंतोष होकर परेशान हैं।

इन सभी बातों को लेकर योगी युवा वाहिनी राष्ट्रीय सह प्रवक्ता और प्रदेश अध्यक्ष नारायण सोमानी, विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष प्रकाश सेन, समाजसेवी नारायण काबरा, अंकुर बिकानेरिया ने नीमच रेल्वे स्टेशन जाकर अल्पसमय के लिए आए भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय रेल्वे बोर्ड सदस्य डॉ. अभिलाष पाण्डे को जावद रोड नयागांव पर क्षेत्रवासियों की सुविधा को लेकर अलग अलग लिखित में आवेदन देकर अवगत कराकर चर्चा की।

रखी मांगें

ट्रेन क्रमांक 14801 और 14802 जोधपुर इंदौर, इंदौर जोधपुर का पूर्व में जावद रोड नयागांव पर स्टॉपेज था, वर्तमान में फिर स्टॉपेज किया जाए। ट्रेन क्रमांक 19815 एवं 19816 मंदसौर कोटा इंटर सिटी का जावद रोड पर स्टॉपेज किया जाए, साथ ही यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इस ट्रेन को रतलाम तक विस्तार किया जाए। ट्रेन क्रमांक 09499 एवं 09500 रतलाम चित्तौड डेमो ट्रेन को भीलवाडा तक विस्तार किया जाए। जो पूर्व में ट्रेनों का स्टॉपेज था वह फिर हो।

योगी युवा वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष नारायण सोमानी ने आगे लिखा है कि जावद तहसील में आने वाला ग्राम खोर स्थित विक्रम सीमेंट मध्यप्रदेश का नंबर 1 होकर उद्योगिक क्षेत्र है, जिससे शासन को लाखो से लेकर करोड़ों का राजस्व मिलता है, साथ ही भारत देश के साथ साथ विक्रम सीमेंट प्लांट का नाम विश्व में चलता है, इसलिए क्षेत्र के रहवासियों की समस्या अतिशीघ्र हल की जाए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button