जालसाजी की शिकायत: ऑनलाइन ठगी के शिकार 3 लोगों को 3.39 लाख रिफंड

[ad_1]
गुना3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- मार्च से अगस्त के बीच 3 अलग-अलग मामलों की शिकायत पर पुलिस ने की थी कार्रवाई
मार्च से अगस्त के बीच साइबर ठगों ने तीन लोगों को 3,39,924 रुपए का चूना लगाया था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत खाते फ्रीज करवाए और अब उक्त राशि ठगी के शिकार हुए लोगों के खातों में पहुंच गई है। एसपी ने बताया कि 21 मार्च 2022 को मलखान पुत्र रज्जूलाल सेन निवासी रेलवे कॉलोनी रूठियाई के बैंक खाते में 1,57,000 रुपये का फ्रॉड किया गया था। इसी प्रकार 14 जून 2022 को रामकृष्ण पुत्र हरिराम बघेल निवासी नानाखेडी गुना ने 83 हजार रुपए की जालसाजी की शिकायत की थी।
आरोपी ने उनसे फोन-पे का क्यूआर कोड लिया और पैसे उड़ा लिए। तीसरा केस 09 अगस्त 2022 का है, जिसमें कपिल मिश्रा निवासी, सहायक प्रबंधक एनएफएल यांत्रिकी विभाग, विजयपुर के खाते से 99 हजार 924 रुपए निकाल लिए थे। इसमें जालसाजों ने बैंककर्मी बनकर उनसे फोन पर बात की और ओटीपी प्राप्त कर लिया। एसपी ने कहा कि अगर लोग साइबर ठगी के शिकार हुए हैं तो हेल्पलाइन नंबर 7587644935 पर तुरंत संपर्क करें। मामला जितनी जल्दी पुलिस के पास आएगा, आपके पैसे वापस आने की संभावना उतनी ही ज्यादा होगी। अब तक 10 लाख रुपए वापस मिल चुके हैं।
Source link