Chhattisgarh

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धौराभाटा में नेवता भोज आयोजित

भटगांव । शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धौराभाटा में संकुल समन्वयक वीरेंद्र कोशले के जन्मदिन के अवसर पर नव प्रवेशी बच्चों के बीच नेवता भोज का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्कूलों में खुशियों के अवसर को साझा करने के उद्देश्य से नेवता भोज को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत धौराभाटा के सरपंच खोलबहरा जाटवर, अध्यक्षता विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस. एन. साहू, विशिष्ट अतिथि प्राचार्य एस. एल. पटेल और ब्लॉक नोडल बालवाड़ी बिलाईगढ़ संजीव राजेत्री शामिल थे।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता जी के पूजन से हुई और अतिथियों के स्वागत के पश्चात अतिथि उद्बोधन में मुख्य अतिथि सरपंच खोलबहरा जाटवर ने बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया। उन्होंने बच्चों को समय सारिणी का पालन करने और गृह कार्य की महत्ता को समझाया।
विशेष संबोधन

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस. एन. साहू ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर जीवन में सफल होना है तो किताबों से मित्रता करें क्योंकि किताबों से बढ़कर दुनिया में अच्छा मित्र नहीं हो सकता। उन्होंने शिक्षकों के बताए रास्तों पर चलने की सलाह दी।

कार्यक्रम में कक्षा पहली से आठवीं तक के प्रतिभावान बच्चों को मंचस्थ अतिथियों द्वारा सम्मान स्वरूप पुरस्कार वितरण किया गया। इसके पश्चात सभी अतिथियों द्वारा शाला परिसर धौराभाटा में फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण भी किया गया। नेवता भोज में सभी आए हुए अतिथियों और बच्चों के लिए स्वादिष्ट भोजन की भी व्यवस्था की गई थी।

कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस एन साहू,ब्लॉक नोडल बालवाड़ी बिलाईगढ़ संजीव राजेत्री,प्राचार्य एस एल पटेल,प्रधान पाठक  छत्रसाल बंजारे, समन्वयक वीरेंद्र कुमार कोशले, व्याख्याता एम एल सिदार, शिक्षक शशिभूषण पटेल,फिरत राम बघेल,मदनलाल घृतलहरे,रोशन कुमार कोशले, अनुराग मिश्रा, रामशुभाष यादव,अगरमन दास,धनि राम भारद्वाज, सेतकुमार साहू,चन्द्र किरण सिदार, तारा चंद निषाद, संजीव राजेत्री, बुदेस्वर कश्यप, चैतन्य साहू,शिक्षिका श्रीमती जागेश्वरी पटेल,रंजना चतुर्वेदी, हेमलता साहू,हरित निराला योगेस्वरि सिदार, पंच नंदलाल जाटवर पत्रकार दरस राम टण्डन,शाला प्रबंधन एवं विकास समिती के सदस्य जगदीश यादव, हेमलाल साहू,रसोइया शान्ति बाई,आरती, लष्मीन, अगहन बाई,उषा उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button