जामनी नदी में गिरे बाइक सवार दंपत्ति: पत्नी का इलाज कराकर घर जाते वक्त बैलेंस बिगड़ने से हुई घटना

[ad_1]
निवाड़ी7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

जामनी नदी में युवक एक महिला के साथ अपनी मोटरसाइकिल सहित पानी में जा गिरा होमगार्डों ने तत्परता दिखाते हुए सकुशल बचाया। जानकारी के अनुसार एक अज्ञात युवक एक महिला के साथ शनिवार शाम करीब 4:00 बजे झांसी से ओरछा होते हुए अपनी पत्नी का उपचार कराकर पृथ्वीपुर की तरफ अपने घर जा रहा था। तभी जामनी नदी पर पहुंचते ही उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई, और वह बाइक सहित जामनी नदी में जा गिरा।
इसकी जानकारी SDERF के कमांडर पीयूष शर्मा को लगी तो उन्होंने सिंवारी चौकी को सूचना दी। इसके बाद वहां मौजूद होमगार्ड अंकित मिश्रा, सुरेंद्र जोशी, शोभाराम बंशकार मौके पर पहुंचे, और पानी में जा गिरे युवक का रेस्क्यू करते हुए उसे और बाईक को बाहर निकाला। युवक और महिला को तत्काल उपचार के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र ओरछा भेजा गया, जहां से मेडिकल ऑफिसर रमेश आर्य ने मेडिकल कॉलेज झांसी रैफर कर दिया। युवक खरगापुर का निवासी बताया जा रहा है।
बता दें, ओरछा की बेतवा नदी पर स्थित और जामनी नदी पर यह बहुत संकरा पुल है। जिससे आए दिन ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। हालांकि, अब बेतवा और जामनी नदी पर नए पुल बनकर लगभग तैयार हो चुके हैं और जल्द ही इस पुल से आवागमन शुरू हो जाएगा।

Source link